अच्छी पहल : सकलडीहा इलाके में पहले लड्डू फिर हेलमेट देकर समझा रही है पुलिस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में यातायात माह के तहत एसपी के निर्देश पर चंदौली पुलिस ने अनूठी पहल शुरू की। दीपावली पर पुलिस और व्यापारी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कस्बा में अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक करते हुए लड्डू खिलाने के बाद मास्क वितरित किया। साथ ही हेलमेट पहनाते हुए सुरक्षित चलने की अपील की।
इस दौरान पुलिस की गांधीगीरी देख वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने का संकल्प लिया। साथ ही लोगों को भी इसके लिए प्रेरित व जागरूक करने की बात कही। पुलिस प्रशासन की ओर से एक नवंबर से यातायात माह चलाया जा रहा है। पुलिस के लाख कवायद के बाद भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक बिन हेलमेट के ही सड़कों पर फर्राटा भरते दिख रहे हैं।
इस मौके पर जिले के एएसपी प्रेमचंद ने कस्बा में बिना हेलमेट व मास्क पहले चालकों को जागरूक करने के लिए नई पहल शुरू की। कस्बा में अभियान चलाकर बिना हेलमेट चालकों को पहले लड्डू खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। इसके बाद मास्क व हेलमेट पहनाते हुए सुरक्षित चलने व कोरोना महामारी से बचाव की सलाह दी गई। लोगों को समझाते हुए एएसपी प्रेमचंद ने कहा कि जीवन अनमोल है। सुरक्षित यात्रा व सावधानी जरूरी है। यातायात नियमों का पालन कर वाहन चालक खुद के साथ ही दूसरों के जीवन की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी।
इस मौके पर कोतवाल वंदना सिंह, कस्बा प्रभारी भूपेशचंद्र कुशवाहा समेत व्यापारी कृष्णा सेठ, अजय सिंह, विद्या सागर, रमेश राम, विवेक जायसवाल, संजय पांडेय, मुख्तानंद पांडेय आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*