सवेरा योजना में पंजीकृत 4546 बुजुर्ग नागरिकों को हरसंभव मदद दे रही है पुलिस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की पुलिस बुजुर्गों की जिंदगी में उजाला लाने के लिए सवेरा योजना चला रही है। इसके तहत जिले के बुजुर्ग 112 पर कॉल करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पुलिस ने बताया कि चंदौली जिले में सवेरा योजना के तहत 4546 बुजुर्ग नागरिकों ने अपना पंजीकरण कराया है, जिसके तहत उनकी किसी भी जरूरत के समय मदद के लिए पुलिस उपलब्ध रहती है। संबंधित थाने की पुलिस भी यथासंभव जरूरत पड़ने पर मदद करती है।
बताया जा रहा है कि जिला स्तर और थाना स्तर पर भी वरिष्ठ नागरिक सेल का गठन किया गया है, ताकि बुजुर्गों की मदद की जा सके। पुलिस में जारी विज्ञप्ति में बताया है कि 112 नंबर पर कोई भी बुजुर्ग सीधे कॉल करके अपना प्राथमिक पंजीकरण करवा सकता है। प्राथमिक पंजीकरण होने के बाद थाने या पुलिस चौकी से उस इलाके के बीट के सिपाही को बुजुर्गकर्मी के घर भेजकर जांच पड़ताल कराई जाती है और उनका पंजीकरण करवाकर उचित जानकारियों को इकट्ठा किया जाता है।
इसके साथ साथ उनकी हर संभव मदद की जाती है। सवेरा योजना का उद्देश्य क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के साथ नियमित मेल मिलाप करने के अलावा उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं का तत्काल निदान किया जाना है। इससे नागरिकों में सुरक्षा का भाव बना रहे और बुजुर्गों की तत्काल सहायता हो सके।
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग लोग कई मामलों में पुलिस से तत्काल संपर्क कर सकते हैं। अगर उन्हें किसी प्रकार की सुरक्षा संबंधी समस्या है या उनके आसपास रहने वाले लोग उन्हें किसी भी तरह से प्रताड़ित करते हैं। ऐसी स्थिति में वह तत्काल पुलिस की मदद ले सकते हैं और पुलिस इस मामले में तत्काल कार्यवाही भी करेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*