देखें तस्वीरें : चंदौली में ऐसे खुले पहले दिन स्कूल, ऐसे गुरूजी ने ली क्लास
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में 2020 -21 सत्र के पहले पाठशाला कोविड-19 को पूर्ण करने के साथ-साथ संचालित की गई, जिसमें मात्र 10% छात्रों ने पहले दिन स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण की।
जनपद में सरकार व जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार 9 से 12 तक के कक्षाएं में सोमवार को 2020-21 सत्र की पहली कथाएं चलीं, जिसमें अभिभावकों के सहमति पत्र पर लगभग 10% छात्रों ने कक्षा में उपस्थित होकर शिक्षा ग्रहण की। वहीं कोविड 19 के मांगों को पूर्ण कराने एवं नियमानुसार कक्षाए संचालित कराने के लिए जिला प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षक निरंतर विद्यालयों पर का निरीक्षण भी करते रहे ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुसार 50% छात्रों को कक्षा में शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था बनाई गई है। लेकिन अभी तक मात्र 10% छात्र ही आ रहे हैं, जिसके कारण सभी छात्रों को प्रतिदिन बुलाया जाएगा और जैसे ही छात्रों की संख्या बढ़ेगी तो 1 दिन के अंतराल पर छात्रों को बुलाने शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा ऑनलाइन शिक्षा की भी व्यवस्था की गई है ।
वहीं अभिभावकों ने ट्रांसपोर्ट इस सुविधा ना होने पर बच्चों को विद्यालय ले आने ले जाने की समस्या भी जटिल बताई।
इस संबंध में छात्रों ने बताया कि विद्यालय द्वारा सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर हमें शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिससे हमें किसी प्रकार की खतरा की संभावना नहीं दिखाई दे रही है फिर भी सैनीटाइजर और मास्क का प्रयोग कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*