भारत स्काउट गाइड देगा 5 महीने का निशुल्क प्रशिक्षण, फिर काबिलियत के अनुसार नौकरी की गारंटी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में प्रयागराज की धरती पर स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराने का एक नया कार्य शुरू किया जाएगा। यहां पर पांच महीने के निशुल्क प्रशिक्षण के बाद नौकरी की गारंटी है।
बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण के लिये आना-जाना, रहना, भोजन, ड्रेस, इत्यादि सब कुछ स्काउट गाइड के संथा द्वारा वहन किया जाएगा। इसमें आवेदन करने वाले नवयुवकों का एक भी रूपया खर्च नहीं होगा।
यही नहीं, प्रशिक्षण अवधि के दौरान हर माह एक हजार रुपये का प्रशिक्षण भत्ता भी दिया जाएगा। सरकार के सहयोग से स्किल इंडिया के तहत यह कार्य किया जाएगा।
चन्दौली जनपद के बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। रोजगार पाने के लिये इच्छुक व्यक्ति जिला संस्था स्काउट गाइड चन्दौली से सम्पर्क स्थापित करके फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म प्रोफार्मा व अन्य महत्वपूर्ण निर्देश प्राप्त कर सकते हैं।
चंदौली जनपद कोटे के अनुसार 35 सीटें चन्दौली के लिये सुरक्षित है। इस आशय की जानकारी जिला संगठन आयुक्त सत्यमूर्ति ओझा एवम जिला सचिव बीरेंद्र सिंह ने दी है। इसके लिए जिला संगठन आयुक्त सत्यमूर्ति ओझा से 94158 72831 पर भी सीधे संपर्क करके लाभ पा सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*