जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौकरी का मौका : चंदौली के बेरोजगारों को गार्ड व सुपरवाइजर बनने का मौका, पढ़ें भर्ती की पूरी जानकारी

 

चंदौली जिले में अच्छी कद काठी वाले और सिक्योरिटी के क्षेत्र में जाने की इच्छा रखने वाले बेरोजगार नौजवानों को जिला प्रशासन एक खास अवसर प्रदान करने जा रहा है। इस दौरान देश की चर्चित एसआईएस इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी अपने लिए सिक्योरिटी गार्डों और सुपरवाइजरों की भर्ती करने चंदौली जिले में आ रही है। इसके लिए बाकायदा ब्लॉक स्तर पर कैंप आयोजित किए जाएंगे, जहां पर कंपनी सीधे तौर पर इच्छुक बेरोजगार युवकों से बातचीत करेगी और उनका सेलेक्शन करेगी।

बताया जा रहा है कि इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्ती की जाएगी। यह शिविर कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करते हुए आयोजित किया जाना है। जिले में रोजगार उपलब्ध कराने की पहल को आगे बढ़ाने की योजना के तौर पर इस कार्य को देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन युवाओं को अर्थोपार्जन का मौका देगा। 

जानिए किस ब्लॉक में कब होगी भर्ती 

13 सितंबर चहनिया 
14 सितंबर धानापुर 
15 सितंबर सकलडीहा 
16 सितंबर नियामताबाद 
17 सितंबर शहाबगंज 
20 सितंबर बरहनी 
21 सितंबर नौगढ़ 
22 सितंबर चंदौली सदर ब्लाक 

Security Guard and Supervisor Jobs

इन तिथियों ने यह भर्ती कैंप का आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही साथ यह भी जानकारी दी जा रही है कि किसी भी ब्लॉक का कोई भी अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में जाकर भर्ती में शामिल हो सकता है। बशर्ते वह चंदौली जिले का मूल निवासी हो।

 मुख्य विकास अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की एक कंपनी है, जो सुरक्षा का कार्य पूरे देश व विदेशों में कर रही है। वह सुरक्षा सैनिकों के साथ सिक्योरिटी सुपरवाइजर की भी नियुक्त करती है। इसी के लिए जनपद में सेलेक्शन कैंप लगाया जा रहा है और इसके आयोजन के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वह इस भर्ती के प्रचार प्रसार कराने के साथ-साथ ब्लॉक में भर्ती के दौरान होने वाली सभी तरह की व्यवस्थाओं को देखने का कार्य करेंगे।

इस चुनावी रोडमैप पर चल रहे हैं अखिलेश यादव, भाजपा को हराने का यही विकल्प

 मुख्य विकास अधिकारी ने इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि वे आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा भर्ती अधिकारी रजनीश राय द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओ के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे।


     

यह है योग्यता व शारीरिक मापदंड

 भर्ती अधिकारी रजनीश राय ने बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच ,वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवकों को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाकों में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 जमा करना होगा। 

इसके बाद होगी ट्रेनिंग


पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए लखनऊ भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थायी नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। 

विशेष जानकारी के लिए संस्था के अधिकृत वेबसाइट www.ssciindia.com को देखा जा सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*