गांव की महिलाओं के बनाए गए मास्क लोगों को दिए जाएंगे, पैसे की भी होगी वसूली
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में शासन के निर्देशानुसार डीसी एनआरएलएम एमपी चौबे ने शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल को खादी के कपड़े से निर्मित एक-एक हजार मास्क की खेप सौंपी।
बताया जा रहा है कि इनको स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मास्क तैयार किया था। बिना मास्क के बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस खादी मास्क पकड़ाकर 10 रुपये वसूल करेगी।
कोरोना की रोकथाम को लेकर फिक्रमंद प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालयों को निर्देश जारी किया कि तत्काल खादी के कपड़े से बने एक-एक हजार मास्क जिलाधिकारी व एसपी को उपलब्ध कराएं। इससे जहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा वहीं कोरोना नियंत्रण में भी पहल कारगर साबित होगी।
बिना मास्क के सैर सपाटा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान पुलिस दो मास्क देकर 10 रुपये वसूल करेगी। डीसी एनआरएलएम ने बताया कि जुर्माने की रकम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी जाएगी। मेहनताने का शेष धन अनुदान के तहत विभाग मुहैया कराएगा। डीएम व एसपी ने महिलाओं के कार्य को सराहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*