एक दिन के लिए सैयदराजा की थाना प्रभारी बनी श्रेया रानी , जानें क्या दिए आदेश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पुलिस की एक अच्छी छवि को बनाए रखने के लिए चंदौली पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए विश्व बाल दिवस पर श्रेया रानी को एक दिन के लिये सैयदराजा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। जिनके द्वारा खूब कार्यों का निर्वहन किया गया ।
बताते चलें कि महिलाओ के विरुद्ध होने वाले अपराध के रोकथाम हेतु मुख्यमन्त्री उ0प्र0 द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत थाना सैयदराजा द्वारा आज को विश्व बाल दिवस के रूप में महिलाओ एवं बच्चो को जागरुक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसके अंतर्गत श्रेया रानी पुत्री संजय कुमार कश्यप निवासी वार्ड नंबर 7 सैयदराजा चंदौली व वैश्णवी अग्रहरी पुत्री दीपचंद निवासी वार्ड नंबर 9 आजाद नगर सैयदराजा को 1 दिन के लिए थानेदार के पद पर नियुक्त कर थाने का कार्य किया और लोगों के बीच जागरूकता पैदा की । मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को जागरूक करने के लिए पहल किया गया इस दौरान उक्त थाना प्रभारी ने जनसमूह को मिशन शक्ति एवं कोविड-19 से बचाव के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
वहीं थाना प्रभारी श्रेया रानी व वैष्णवी अग्रहरी द्वारा मार्केट में भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के निर्देश भी दिए गए और बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित कर कोविड-19 के मानकों का पालन करने का भी निर्देश दिया गया, उसके बाद नवनियुक्त थाना प्रभारियों ने कार्यालय के मुंशी को निर्देश देते हुए उनके अभिलेखों को चेक किया तथा लोगों की फरियाद सुन कर उनका त्वरित निस्तारित करने का कार्य किया ।
इस पहल को देखकर लोगों में अनेक प्रकार की चर्चाएं तेज हो रही वही सेकंड थाना प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व उनकी पुलिस ने 1 दिन के नियुक्त थाना प्रभारी को एस्कॉर्ट के रूप में चलने तथा उनके दिए गए निर्देशों को त्वरित पूरा करने का कार्य किया गया । ताकि लोगों में पुलिस के प्रति एक अच्छी छवि जागृत हो । इस दौरान सैयदराजा थाने के पुलिसकर्मी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*