26-27 अगस्त को 24 घंटे बिजली देने का है फरमान, करिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सजावट
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सरकार का फैसला
26 और 27 अगस्त को पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली सप्लाई
प्रदेश में चालू रहेगी 24 घंटे विद्युत आपूर्ति
उत्तर प्रदेश सरकार ने चंदौली सहित प्रदेश के सारे जिले में कृष्ण जन्माष्टमी पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सप्लाई देने का फैसला किया है। अगले 26 एवं 27 अगस्त को पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी। इसके लिए विभागीय दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में पॉवर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि भाजपा सरकार हिंदुओं के धार्मिक पर्वों पर निर्बाध तरीके से बिजली सप्लाई करने के लिए पहले भी निर्देश दिए हैं और इस बार भी ऐसा फैसला कर दिया है, जिसके बाद कॉर्पोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने शनिवार को निर्देश दिया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त एवं 27 अगस्त को पूरे प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जाएगी। कार्पोरेशन के चेयरमैन ने कहा कि इसके लिए तत्काल सभी तैयारी कर ली जाएं। यदि किसी कारणवश लोकल फाल्ट होता है तो उसे तत्काल ठीक किया जाना चाहिए, ताकि सरकार की मंशा के अनुरुप सप्लाई जारी रखी जा सके।
उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त एवं 27 अगस्त को पूरे प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति रहनी चाहिए, ताकि लोग कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर भरपूर बिजली पा सकें और इस अवसर पर मंदिरों व पूजा घरों की सजावट कर सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*