एसपी हेमंत कुटियाल ने सिपाही सतेंद्र पाल ऐसे की तारीफ, मूंगफली बेच रही बच्ची से बोले..
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के एसपी हेमंत कुटियाल भारी पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार की दोपहर कस्बा में रूट मार्च किया। इस दौरान बैंकों के सायरन व दुकानों पर सीसीटीवी कैमरों के बाबत पूछताछ की।
व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। रूट मार्च के दौरान सघन बूथ पर तैनात सिपाही सतेंद्र पाल को देख शाबाशी दी। एसपी ने कहा कि अब तक कस्बा का तीन बार निरीक्षण किया गया। हर बार सिपाही सतेंद्र पाल ड्यूटी पर मिला।
इतना ही नहीं सड़क किनारे फुटपाथ पर मूंगफली बेच रही बच्ची के पास जाकर एसपी ने 200 रुपये देकर पढ़ाई करने को प्रेरित किया।
इस मौके पर सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, कोतवाल रहमतुल्ला खान, कस्बा इंचार्ज बाबूराम यादव, एसआई अक्षयलाल यादव थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*