पांच गांवों को सील करने के बाद चंदौली में ऐसे बरती जा रही है सावधानी, इलाके में खास तरह की निगरानी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली के पड़ोसी जिले वाराणसी के सूजाबाद गांव में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सटे पांच गांवों को सील करने के बाद जिला प्रशासन खास चौकसी बरत रहा है। इन गांवों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने के साथ सैनिटाइजेशन के लिए 14 कर्मचारी लगाए गए हैं, जबकि सफाई के लिए 13 और दवा व खाद्य पदार्थ की होम डिलीवरी के लिए सात कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
कहा जा रहा है कि हालात पर काबू रखने के लिए दोनों जनपदों की सीमा पर हर आने-जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिग कराई जा रही है। जिले के आलाधिकारी लगातार चक्रमण कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। पड़ोस में कोरोना का मरीज मिलने के बाद लोग सहमे हुए हैं।
इसके साथ साथ आला अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में लगे हैं। सूजाबाद से सटे चौरहट, मढि़या, बहादुरपुर, रतनपुर वह जलीलपुर गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। चंदौली जिले के इन पांच गांवों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। किसी भी व्यक्ति को कहीं आने जाने नहीं दिया जा रहा। सभी लोग घरों में कैद हैं। लोगों की सहूलियत के लिए प्रशासन ने होम डिलीवरी की व्यवस्था की है।
संवेदनशील गांवों को सैनिटाइज करने, साफ-सफाई को लगाए गए कर्मचारियों की मानिटरिंग करने के लिए पांच पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की तैनाती की गई है। उपायुक्त स्वत: रोजगार महेंद्र प्रसाद बहादुरपुर, डिप्टी कलेक्टर अतुल गुप्ता चौरहट, डिप्टी कलेक्टर अजय मिश्र मढि़या, सीओ चकबंदी एसपी सिंह जलीलपुर और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजबहादुर सिंह रतनपुर गांव की निगरानी कर रहे हैं।
पांच गांवों में राशन और दवा की होम डिलीवरी के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। गांव में दवा व राशन वितरण के लिए सात कर्मचारी लगाए गए हैं। इसके अलावा गांव सैनिटाइजर के लिए 14 कर्मियों को लगाया गया है। जबकि गांव में साफ सफाई के लिए 13 कर्मचारियों को लगाया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*