जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सहायक शिक्षा निदेशक से महिला शिक्षक संघ की इकाई ने की औपचारिक भेंट

आज मण्डल की पदाधिकारीयों ने मिलकर एडी बेसिक सत्य प्रकाश त्रिपाठी व वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक से मुलाकात कर महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं से अवगत भी कराया।
 

उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की माण्डलिक पदाधिकारियों ने वाराणसी मण्डल के मण्डलीय सहायक शिक्षानिदेशक (बेसिक) सत्य प्रकाश त्रिपाठी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक से एक औपचारिक भेंट करके स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

महिला शिक्षक संघ  की वाराणसी मण्डलअध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी की अध्यक्षता में आज मण्डल की पदाधिकारीयों ने मिलकर एडी बेसिक सत्य प्रकाश त्रिपाठी व वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक से मुलाकात कर महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं से अवगत भी कराया। समय पर महिला शिक्षिकाओं को प्रसूता अवकाश, बाल्यकाल देखभाल अवकाश, चिकित्सकीय अवकाश, एरियर का भुगतान  जैसी तमाम समस्याओं  से अवगत कराते हुए कहा कि इन सभी समस्याओं का निस्तारण जिलास्तर पर ससमय होने से महिला शिक्षिकाएँ बहुत सारी परेशानियों से बच पाएंगी।

teachers association meet

भेंट के समय अधिकारीय द्वय को स्मृति  चिन्ह और पौधा भेंट स्वरूप दिया गया। इस मुलाकात के दौरान मण्डल अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी, वरिष्ठ  मण्डल उपाध्यक्ष प्रीति अग्निहोत्री, मण्डल कोषाध्यक्ष अल्का सिंह, मण्डल मीडिया प्रभारी डॉक्टर रितु श्रीवास्तवा, मण्डल उपाध्यक्ष मनीषा प्रसाद, अनुपमा सिंह, दीप्ति सिंह सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*