सांसद की पहल पर इन गांवों की 11 सड़कों का प्रधानमंत्री सड़क योजना में होगा चौड़ीकरण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सांसद व कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 3 के अंतर्गत जिले के 11 सड़कों का सुदृढ़ीकरण उच्चीकरण एवं चौड़ीकरण का प्रस्ताव किया था, जिन पर कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिये जाने की उम्मीद जग गयी है।
बताते चलें कि जिले के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली के अंतर्गत विकासखंड बरहनी, चहनियां ,सकलडीहा, चंदौली धानापुर एवं नियामताबाद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के सुदृढ़ीकरण उच्चीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव किया था, जिनका लोक निर्माण विभाग चन्दौली द्वारा स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है तथा इन सड़कों के जल्द ही चौड़ीकरण करते हुए कार्य शुरू किया जाएगा।
जिसमें निम्न सड़कों पर काम शुरू होगा…कुल 94.90 किमी सड़कों का निर्माण 3544.29 लाख खर्च करके किया जाएगा…
- विकासखंड नियमताबाद में अलीनगर से लंका मार्ग लंबाई लगभग 8.500 किलोमीटर ।
- विकासखंड नियमताबाद में मुगलसराय चकिया सेंगर मार्ग लंबाई लगभग 10. 400 किलोमीटर
- विकासखंड धानापुर में अवहीं से गौसपुर वाला कमालपुर मार्ग लंबाई लगभग 16 किलोमीटर।
- विकासखंड चंदौली में चंदौली फत्तेपुर खुर्द से जगदीशपुर बाया मसौनी मार्ग लंबाई लगभग 11 किलोमीटर।
- विकासखंड चंदौली में चंदौली बबुरी मार्ग नौगिरहा बाया हड़रिका मार्ग लंबाई 5.500 किलोमीटर।
- विकासखंड बरहनी में नौबतपुर से मुड्डा मार्ग लंबाई लगभग 14 किलोमीटर।
- विकास खंड चहनियां में करेली भूपेश हमारी लंबाई लगभग 5.500 किलोमीटर।
- विकासखंड सकलडीहा में सकलडीहा के केशव पुर मार्ग लंबाई 6 किलोमीटर।
- विकासखंड सकलडीहा में सैदपुर से अमरा बाया चंदौली कैली मार्ग लंबाई लगभग 11. 500 किलोमीटर
- विकासखंड चंदौली चंदौली बबुरी मार्ग से पुरवां वाया चकिया मार्ग लंबाई लगभग 7 किलोमीटर।
- विकासखंड चहनिया में चकिया जमालपुर सरहन इदगाह रोड 5.5 किलोमीटर।
अब इन सड़कों की स्वीकृति पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दे दी गई है, जिसपर जल्द ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना नंबर 3 के अंतर्गत 2020-21 का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ताकि लोगों को अच्छी सड़कों की सुविधा मिल सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*