जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुप्रीम कोर्ट की कमेटी का फरमान : बिना हेलमेट दफ्तर आने वाले हों अब्सेंट, सख्ती से पालन हो नियम

देशभर में यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा को लेकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष ने परिवहन विभाग के अफसरों के साथ बुधवार को बैठक में कई मुद्दों पर नाराजगी जताई तो कई प्रयासों पर सराहना भी की।
 

बिना हेलमेट दफ्तर आने वालों पर हो कार्रवाई

ड्यूटी पर गैरहाजिर करने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट की कमेटी का सख्ती से आदेश पालन का फरमान

 

देशभर में यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा को लेकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष ने परिवहन विभाग के अफसरों के साथ बुधवार को बैठक में कई मुद्दों पर नाराजगी जताई तो कई प्रयासों पर सराहना भी की।


 कमेटी ने कहा कि बिना हेलमेट दफ्तर आने वाले कर्मचारियों व स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की जाए। जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ अन्य कार्रवाई भी की जाए। इसे सख्ती से लागू किया जाए। साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रानिक इंफोर्समेंट डिवाइसेस न लगाए जाने पर नाराजगी जताई। इसे और ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उसे सुधारने के साथ ही कैमरा व अन्य संसाधनों को जरूरी से लगाने को कहा। योजना भवन में बुधवार को कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस अभय मनोहर सप्रे ने कई बिन्दुओं पर सुझाव भी दिए। 


उन्होंने प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग के प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही यूपी में बढ़ते सड़क हादसों पर उन्होंने चिंता जताई। 


एक जनवरी को राज्य सड़क सुरक्षा परिषद में मुख्यमंत्री द्वारा सड़क हादसों में मृतकों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी लाने के बिन्दु पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को ऐसा सामंजस्य करना चाहिए जिससे सड़क हादसों में एक भी व्यक्ति की मृत्यु न हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub