होली मनाने के सामान खरीदने के पहले जरूर पढ़ें यह खबर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
होली पर अब आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि केमिकल वाले रंगों के साथ साथ जहरीले केमिकल वाले खाने पीने के सामानों से बचना होगा नहीं तो आप बिन बुलाए किसी न किसी बीमारी के जाने या अनजाने में शिकार हो सकते हैं।
होली रंगों का त्यौहार है और बगैर रंग व गुलाल के होली का त्यौहार असंभव है। पर आप को रंग व गुलाल चुनने के पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए रंगों व गुलाल में कोई ऐसा केमिकल न हो जो किसी की स्किन या चेहरे को नुकसान पहुंचाने वाला हो।
अक्सर लोग सस्ते या कम पैसे में ज्यादा रंग गुलाल खरीदने के लालच में ऐसी गलती करते हैं जिसका खामियाजा उनके घर के साथ साथ दूसरे लोगों को भुगतना पड़ता है। लेकिन आजकल रंगों में होने वाले केमिकल के इस्तेमाल से लोगों के स्वास्थ्य और सौंदर्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। होली में खास तौर से प्रयोग किए जाने वाले गहरे रंग कई तरह के खतरनाक कैमिकलयुक्त व ऑक्सीडाइड होते हैं। यह रंग व्यक्ति के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालते हैं। कैमिकल युक्त रंग त्वचा को तो खराब करेंगे ही, साथ ही जलन, खुजली, सूजन जैसी समस्याओं उत्पन्न हो जाते है।
कभी कभी आंखों में कैमिकल युक्त रंग चले जाने से रौशनी तक जा सकती है। ऐसे में लोगों को होली पर आयुवेर्दिक रंगों का ही प्रयोग करना चाहिए। कहा कि यदि रंग के बाद त्वचा में जलन व आंखों में परेशानी हो, तो तत्काल चिकित्सकों की सलाह लेना चाहिए।
इतना ही नहीं खाने पीने वाले सामानों में भी जमकर मिलावटखोरी होती है तो इसके लिए भी आपको सावधान रहना होगा।
खोवे और छेने की मिठाइयां या उससे बनी गुझिया खरीदने के पहले जांच ले कि उसकी गुणवत्ता क्या है और वह आपके लिए कितनी फायदेमंद है।
इसके साथ साथ रंगीन कचरी व चिप्स-पापड़ से भी बचना चाहिए क्योंकि बाजार में मिलने वाले कई सामान जहरीले माने जा रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*