जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बालिकाओं एवं महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रही हैं त्रिखा शर्मा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे के अलीनगर इलाके की निवासी एक पढ़ी लिखी महिला बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का काम कर रही है, ताकि उनको हक व जिम्मेदारियों का एहसास कराया जा सके। राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर त्रिखा शर्मा बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देने
 
बालिकाओं एवं महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रही हैं त्रिखा शर्मा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे के अलीनगर इलाके की निवासी एक पढ़ी लिखी महिला बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का काम कर रही है, ताकि उनको हक व जिम्मेदारियों का एहसास कराया जा सके।

राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर त्रिखा शर्मा बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देने का काम कर रही हैं। इसके अलावा गरीब परिवार की बेटियों व महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, पापड़, अचार, मुरब्बा बनाने आदि का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रही हैं।

बताया जा रहा है कि इलाके में गोष्ठियों व सेमिनार के माध्यम से महिला सशक्तीकरण का मिशन चला रही हैं। त्रिखा शर्मा बाल विवाह, दहेज प्रथा व महिला उत्पीड़न के मुद्दों पर आगे खड़ी होती हैं। अब तक छह-सात बाल विवाह रोक चुकी हैं। इसके साथ ही उन परिवार के अभिभावकों की काउंसिलिंग कर बेटियों को शिक्षित बनाने को प्रेरित कर चुकी हैं।

इतना ही नहीं वह मलिन बस्तियों में जाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने और अपने बच्चों को स्कूल भेजकर पढ़ाने के लिए प्रेरित करती रहती हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*