अब 5 जनवरी तक जमा होंगे UP बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म, आ गया आदेश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के छात्र-छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2021 की कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन अपलोड किए जाने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ पांच जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद कुमार राय ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद कुमार राय ने कहा कि जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रधान प्रबंधक शासन के मिले निर्देश के बाद सूचित कर दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद कुमार राय ने कहा कि संस्था द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर अपलोड करने की अंतिम तिथि को संशोधित करते हुए पांच जनवरी 2021 कर दी गई है। इसी के साथ संस्था द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं उससे संबंधी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने के लिए कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दी गई है, ताकि कोई छात्र परीक्षा में शामिल होने से वंचित न रह जाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*