UP में 700 करोड़ निवेश की राह खुली, चंदौली समेत 11 जिलों को मिला बड़ा मौका

यूपीसीडा ने 11 जिलों में निवेश परियोजनाओं के लिए किया भूखंड आवंटन
चंदौली के रामनगर-2 में उद्योग लगाने की तैयारी
पूर्वांचल के कई जिलों को मिलेगा लाभ
यूपीसीडा ने राज्य के 11 जिलों में विभिन्न निवेश परियोजनाओं के लिए उद्यमियों को जमीन आवंटित कर दी है। इससे यहां 700 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं लगने का रास्ता साफ हो गया है। इससे 4800 व्यक्तियों का रोजगार सृजन होगा। इन जिलों में जालौन, भोगांव (मैनपुरी), मलवां (फतेहपुर), शाहजहांपुर, पिलखनी (सहारनपुर), रामनगर-2 (चंदौली), कार्खियाँव (वाराणसी), आईआईडीसी बंथर (उन्नाव), एम.जी. रोड (हापुड़) तथा साइट-सी, सूरजपुर (ग्रेटर नोएडा) व कोसी कोटवन (मथुरा) शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, दो वाणिज्यिक संपत्तियों की भी सफल बिक्री की गई, जिनमें सिकंदराबाद (बुलंदशहर) स्थित एक वेयरहाउस तथा साइट-सी (ग्रेटर नोएडा) में स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शामिल हैं। उन्नाव में हंस इनर्जी धरा टूल्स व आटो पार्ट्स, पीलीभीत में गणपति इलेक्ट्रिकल्स धरा इन्वेस्थान मोल्डिंग, झांसी में ओम इल्यूमिनेशन धरा हार्डवेयर, ललितपुर में भदेरिया फार्मा धरा बल्क ड्रग स्थापित करेगी।

इस संबंध में सीईओ यूपीसीडा मयूर माहेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश अब भरोसेमंद केंद्र बन चुका है। यूपीसीडा द्वारा मई माह में मेगा आवंटन योजना के माध्यम से 113 भूखंडों का आवंटन किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*