UP Board के लिए 126 केंद्रों पर प्रैक्टिकल परीक्षा, Video बनाकर देना होगा रिकॉर्ड

DIOS बोले- सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा
प्रयोगात्मक कार्यों का वीडियो बनाना अनिवार्य
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा शनिवार से शुरू हो गयी है। इसके लिए विद्यालयों में पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले में बने 126 केंद्रों पर आयोजित होने वाली प्रयोगिक परीक्षा के लिए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। ताकि अच्छे तरीके से परीक्षा हो सके। इसके साथ ही वीडियो बनाकर उसका रिकॉर्ड भेजना होगा।

इस सम्बंध में डीआईओएस दलसिंगार यादव ने बताया कि जिले में पहले चरण में हो रही प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए परीक्षकों व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई हैं। वहीं सभी प्रधानाचार्य को लैब की व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षा को लेकर जो भी गाइड लाइन जारी की गई है, उसका गंभीरता से अनुपालन किया जाए। कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं अनिवार्य रूप से वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही कराई जाएंगी। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए।
प्रयोगात्मक कार्यों का बनाना होगा वीडियो
एक फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं के लिए परिषद ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। परिषद की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान संबंधित केंद्र पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लेते हुए वीडियो भी बनाएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने कहा कि विभाग की ओर से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। जिले में प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान सभी परीक्षकों को संबंधित कॉलेज पर प्रयोगात्मक परीक्षाओं को कराते समय साक्षात्कार का कम से कम तीन मिनट का वीडियो बनाएंगे। इस वीडियो का बोर्ड परीक्षा से संबंधित ग्रुप पर शेयर किया जाएगा। कहा कि 20 से अधिक छात्र होने पर अलग-अलग बैच में छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा करानी होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*