जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमृत योजना के तहत 40 करोड़ में बनेंगे 8 ओवरहेड टैंक, डेढ़ लाख लोगों को होगा फायदा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show अटल मिशन फार रिजूवनेशन एंड अरबन ट्रांसफारमेशन (अमृत) योजना के तहत नगर की पेयजल व्यवस्था सुधारी जाएगी। वर्ष 2022 तक सिलसिलेवार नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पानी की सुविधा मुहैया हो जाएगी। इसके लिए दो फेज में चालीस करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर आठ ओवरहेड टैंक के निर्माण समेत पाइप लाइन विस्तार
 
अमृत योजना के तहत 40 करोड़ में बनेंगे 8 ओवरहेड टैंक, डेढ़ लाख लोगों को होगा फायदा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

अटल मिशन फार रिजूवनेशन एंड अरबन ट्रांसफारमेशन (अमृत) योजना के तहत नगर की पेयजल व्यवस्था सुधारी जाएगी। वर्ष 2022 तक सिलसिलेवार नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पानी की सुविधा मुहैया हो जाएगी। इसके लिए दो फेज में चालीस करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर आठ ओवरहेड टैंक के निर्माण समेत पाइप लाइन विस्तार व विभिन्न क्षेत्रों में ट्यूबवेल निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार पहले चरण में योजना के तहत कई स्थानों पर कार्य शुरू भी हो चुका है। पहला फेज वर्ष 2021 व दूसरा फेज 2022 तक पूरा होगा। पेयजल व्यवस्था सुधरने से नगर की तकरीबन डेढ़ लाख की आबादी लाभान्वित होगी।

नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र में कुल 25 वार्ड हैं। सभी वार्डों में पेयजल की आपूर्ति बेहतर हो सके इसके लिए अमृत के तहत विभिन्न कार्य शुरू किए गए है। प्रथम फेज में 17 करोड़ रुपये की लागत से चार स्थानों पर जिसमें मवई, परशुरामपुर, नईबस्ती अलीनगर, कृष्णा नगर में ओवरहेड टैंक निर्माण कराया जा रहा है। जिसे वर्ष 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। इन क्षेत्रों में टैंक निर्माण के साथ पाइप लाइन विस्तार का भी कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही योजना के तहत दूसरे फेज का कार्य 18 करोड़ रुपये से पूरा किया जाना है। जिसे वर्ष 2022 पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

अमृत योजना के तहत 40 करोड़ में बनेंगे 8 ओवरहेड टैंक, डेढ़ लाख लोगों को होगा फायदा

इसके तहत नगर पलिका कार्यालय परिसर, न्यू महाल, हनुमानपुर, सुभाष पार्क में ओवरहेड टैंक में निर्माण का कार्य शुरू है। वहीं पांच करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से 15 ट्यूबवेल का निर्माण किया जाना है। इसमें कई स्थानों पर कार्य शुरू भी हो चुका है।

मामले पर चेयरमैन संतोष खरवार का कहना है कि नगर के 15 स्थानों पर ट्यूबवेल का निर्माण किया जाना है। इसमें से कई स्थानों पर कार्य शुरू हो चुका है। इसमें पुराना फायर ब्रिगेड परिसर, कसाब महाल, लाठ नंबर दो, सांईधाम कालोनी, सुभाष पार्क, कांशीराम आवास, एलबीएस क्रय विक्रय केंद्र समेत अन्य स्थान शामिल है। इससे नगर की तकरीबन डेढ़ लाख की आबादी लाभान्वित होगी। बेहतर पेयजल व्यवस्था के लिए कार्य किया जा रहा है। नगर के सभी घरों में पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था हो जाएगी। ओवरहेड हैड टैंक बनने के बाद अम़ृत योजना के तहत पानी के लिए कनेक्शन निशुल्क दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*