अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगी कड़ाके की ठंड और गलन, ऐसा है मौसम का अनुमान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली सहित आसपास के इलाके में कड़ाके की ठंड और गलन का दौर जारी रहने की उम्मीद है। इसीलिए लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक काफी एतहतियात बरतने की बात कही जा रही है। जिले में न्यूनतम पारा लुढ़ककर तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इससे आम आदमी ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल हैं।
फिलहाल मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह इसी तरह की ठंड का पूर्वानुमान जारी किया है। रबी फसलों के लिए मौसम तो अनुकूल है लेकिन गंभीर रोगियों को खतरा बढ़ गया है। गलन और ठंड से लोग परेशान होते देखे गए। उन्हें न घर में राहत मिल रही थी और न हीं बाहर। ऐसे में रजाई में दुबके रहे। वहीं ठंड से बचने के लिए अलाव से चिपके रहे।
बताया जा रहा है कि पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फबारी के चलते पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई दिनों से सर्दी चरम पर है। बुधवार को भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। सुबह के वक्त ठंड के चलते बिस्तर से निकलने में लोग हिल गए। दिन में हल्की धूप हुई लेकिन कोई खास राहत नहीं मिली। ऐसे में लोग दोबारा रजाई में दुबक गए। मजबूरी में बाहर निकलना पड़ा तो अलाव से चिपके रहे। ठंड और गलन न सिर्फ जनजीवन को बेहाल कर रही है, बल्कि पशु-पक्षियों व गंभीर रोगियों के लिए खतरा काफी बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार सर्दी से जल्द राहत नहीं मिलेगी। पूरे सप्ताह मौसम इसी तरह रहेगा। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी होगी। जरा सी लापरवाही से बीमार पड़ सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*