कोरोना काल में संक्रामक रोगों से बचने के लिए आज होगी वेबिनार, यहां क्लिक करके हो सकते हैं शामिल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
प्रोजेक्ट ‘संचार’ और हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ – इंडिया रिसर्च सेंटर की ओर से आपके लिए एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कोरोना काल में संक्रामक रोगों के प्रबंधन विषय पर चर्चा करके आवश्यक जानकारी दी जाएगी।
इस वेबिनार से हम जानेंगे कि किस प्रकार से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी संक्रामक बीमारियों को नियंत्रित करने की प्रगति को कोविड 19 ने प्रभावित किया है। हम AES और जापानी इंसेफेलाइटिस के बारे में भी बात करेंगे। यह वेबिनार खास तौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों में स्वास्थ्य विषय पर काम करने वाले पत्रकारों के लिए आयोजित किया जा रहा है|
28 अक्टूबर दोपहर 12 बजे
रजिस्टर करें:
https://harvard.zoom.us/webinar/register/WN_4Yb6EtU-SiybBa_d9cW80A
वेबिनार पैनलिस्ट:
(1) डॉ. पूनम सलोत्रा, पूर्व निदेशक, आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैथोलॉजी (ICMR-NIP), नई दिल्ली
(2) डॉ. रजनी कांत श्रीवास्तव, निदेशक, रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (ICMR-RMRC), गोरखपुर
(3) डॉ. वीणा सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रमुख, बर्न और प्लास्टिक सर्जरी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), पटना
हमारा मक़सद है कि आप अपनी रिपोर्टिंग और पत्रकारिता में इस वेबिनार का अधिकतम लाभ उठा सकें और उपयोग कर सकें|
यह वेबिनार अधिकांश तौर पर हिंदी में आयोजित किया जायेगा| इसमें भाग लेने वाले पत्रकार, पैनलिस्ट से सवाल भी पूछ सकेंगे। अगर आप चाहें तो हमें नीचे दिए गए गूगल फॉर्म पर अपना सवाल भी भेज सकते हैं।
https://bit.ly/3dX157c
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*