Wine Shop E-Lottery : ई-लॉटरी की प्रक्रिया के लिए आपके पास मौका 27 फरवरी तक है आखिरी तारीख
आबकारी नीति में परिवर्तन का असर
ई-लॉटरी की व्यवस्था में लाखों आवेदक हो चुके हैं शामिल
आखिरी दिनों में ई-लॉटरी पोर्टल हो सकता है ओवरलोड
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अबकी बार आबकारी नीति में परिवर्तन किया गया है और शराब की दुकानों के लिए ई-लॉटरी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिसके लिए पिछले सप्ताह 14 फरवरी से ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 27 फरवरी आखिरी तारीख तय की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके ई-लॉटरी की प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
इस बारे में जानकारी देते हुए चंदौली जिले के आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद की देसी मदिरा की दुकानों के साथ-साथ कंपोजिट शराब की दुकान, मॉडल शॉप के अलावा भांग की फुटकर दुकानों की लॉटरी निकाली जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 फरवरी से जारी है। इसके लिए 27 फरवरी को शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकते हैं। इसके बाद इसकी लॉटरी निकाली जाएगी और उसके बाद दुकानों का आवंटन होगा।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आई लॉटरी के सभी आवेदकों यह सलाह दी जाती है कि इसके लिए अंतिम दिनों का इंतजार न करें। आखिरी दिनों में ई-लॉटरी पोर्टल ओवरलोड हो सकता है तथा राजकोषीय सरवर भी डाउन हो सकता है। इसलिए तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर लें और ई-लॉटरी पोर्टल पर सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए शराब की दुकानों के आवंटन की इस प्रक्रिया का लाभ उठाएं।
अबकी बाक लाइसेंस फीस में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। देशी शराब की दुकान के लिए पांच श्रेणियों में आवेदन की फीस 40,000 से 65,000 रुपये, कम्पोजिट दुकानों के आवेदन के लिए 55,000 से 90,000 रुपये, मॉडल शॉप के लिए 60,000 से 1,00,000 रुपये व भांग की दुकानों के लिए सभी श्रेणियों में 25,000 रुपये फीस निर्धारित की गई है।
उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों का आवंटन होना है। इसके लिए ई-लॉटरी से चयन किया जाएगा। ई-लॉटरी 6 मार्च को खोली जाएगी, लेकिन इससे पहले आबकारी विभाग ने करीब 572 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 23 फरवरी तक 1 लाख 9 हजार 514 ऑनलाइन आवेदन किए जा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन और आवेदन की आखरी तारीख 27 फरवरी रखी गयी है।
देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन के लिए 23 फरवरी तक 109514 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। आबकारी विभाग को इससे 572.20 करोड़ रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी मिली है। 27 फरवरी शाम 5 बजे तक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन और रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। बताया गया है कि पारदर्शी रूप से अनुज्ञापियों का चयन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अनुज्ञापियों को वर्ष 2026-27 में नवीनीकरण का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
जानकरी देते हुए आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने बताया कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की समस्त 27308 देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लॉटरी हेतु पंजीकरण 14 फरवरी, 2025 से शुरू हो चुका है। 17 फरवरी से पंजीकरण के साथ आवेदन भी आरम्भ हो गया था। पंजीकरण तथा आवेदन दोनों ही 27 फरवरी को सायं 5 बजे तक ऑनलाइन पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ पर किए जा सकते हैं।
यह लोग कर सकते हैं आवेदन
आबकारी आयुक्त ने बताया कि लाटरी की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है। आवेदक के लिए समस्त अभिलेख एवं प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन ही जमा किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 21 वर्ष से अधिक है, जो अन्य किसी कारण से अनर्ह नहीं है, वो आवेदन कर सकता है। ई-लाटरी आगामी 6 मार्च 2025 को खोली जाएगी। पारदर्शी रूप से अनुज्ञापियों का चयन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित अनुज्ञापियों को वर्ष 2026-27 में नवीनीकरण का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






