जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्षेत्र पंचायत की बैठक में 10 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, इन कार्यों पर जोर

मौके पर बीडीओ दिनेश सिंह ने पिछले वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों को पटल पर रखा। प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के प्राप्त लक्ष्य व पूर्णता से अवगत कराया।
 

ग्राम पंचायतों के लिए 8 करोड़ का बजट

2 करोड़ से होगा क्षेत्र पंचायत का काम

10 करोड़ का अनुपूरक बजट पास

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक में सोमवार को ब्लाक प्रमुख गीता देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी, जहां ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष में अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने के लिए 10 करोड़ का अनुपूरक बजट पास हुआ। इस दौरान ग्राम प्रधानों ने अपने -अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराया। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रस्ताव बनाकर पेश किया।

 Shahabganj Block Meeting

बताया जा रहा रहै कि चर्चा के दौरान 8 करोड़ का बजट ग्राम पंचायत व दो करोड़ क्षेत्र पंचायत का पास किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सक, बाल विकास विभाग, समाज कल्याण, सहकारिता विभाग व पंचायत विभाग अपने -अपने विभाग की योजनाओं के बाबत जानकारी दिया।

 Shahabganj Block Meeting
मौके पर बीडीओ दिनेश सिंह ने पिछले वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों को पटल पर रखा। प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के प्राप्त लक्ष्य व पूर्णता से अवगत कराया। ओडीएफ प्लस में चयनित ग्राम पंचायतों के प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक चार ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकान का भवन बनाने के लिए शासन से अनुमति प्राप्त हुआ, जिनमें दो ग्राम पंचायत व दो क्षेत्र पंचायत द्वारा निर्माण कराया जायेगा। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सहयोग मांगा।

 Shahabganj Block Meeting

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, जिला पंचायत सदस्य आजाद राम, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ सोनकर, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष पवन प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, एडीओ कोआपरेटिव सुनिल पाल, सीडीपीओ आशीष कुमार वर्मा, पशुचिकित्साधिकारी डाक्टर सुजीत पटेल, सेक्रेटरी मुरली श्याम, राजेंद्र भारती, राम प्रकाश, राम दुलारे, संदीप सिंह, अवधेश सिंह, राधाकृष्ण मालवीय,अभय कुमार सिंह, सतीश चौहान, मुनिराज यादव, रमेश पासवान, मनोज यादव, राजन सिंह, यदुनाथ चौहान, मनोहर केसरी, राम आशीष मौर्य सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

 Shahabganj Block Meeting

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*