मढ़िया में बने नए उपकेंद्र से मिलने लगी बिजली, 25 गांवों को होगा सीधा फायदा

मढ़िया में बना है 10 एमवी क्षमता का नया उपकेंद्र
डांडी से पड़ाव तक के 25 गांवों की बिजली आपूर्ति शुरू
2022 में उपकेंद्र के निर्माण के लिए मिले थे 5 करोड़
चंदौली जिले के साहूपुरी स्थित बिजली उपकेंद्र पर भार कम करने के लिए पड़ाव क्षेत्र के मढ़िया में 10 एमवी क्षमता का नया बिजली उपकेंद्र बनाया गया है। इससे डांडी से लेकर पड़ाव क्षेत्र के करीब 25 गावों में बिजली आपूर्ति की जा रही है। विद्युत निगम के निर्माण विभाग की ओर से इसे हैंडओवर किए जाने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि विद्युत निगम की तरफ से वर्ष 2022 में उपकेंद्र के निर्माण के लिए करीब पांच करोड़ रुपये की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी गई थी। शासन से अनुमति मिलने व तीन करोड़ रुपये मिलने के बाद नया उपकेंद्र बनाने का काम शुरू किया गया। इसके बाद शासन से मिले करीब छह करोड़ रुपये से कार्यदायी संस्था ने उपकेंद्र का निर्माण कर निगम को हैंडओवर कर दिया। निगम ने उपकेंद्र से पड़ाव क्षेत्र के 25 गांवों के साथ डांडी तक सिक्सलेन सड़क के आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी है।
पहले विभाग पड़ाव क्षेत्र में उपकेंद्र के लिए जमीन की तलाश कर रहा था। पहले उपकेंद्र के लिए पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल पार्क की खाली पड़ी जमीन चिह्नित की गई थी, लेकिन इसके लिए संस्कृति विभाग की अनुमति लेने की अनिवार्यता थी। वाराणसी के तत्कालीन कमिश्नर ने भी जमीन के लिए संस्कृति विभाग को पत्र लिखा था, लेकिन समस्या का हल नहीं निकल सका था।

जमीन मिलने के बाद अब उपकेंद्र का निर्माण कर आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इससे लोगों को अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
इस सम्बंध में विद्युत वितरण खंड-2 के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार यादव ने बताया कि उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*