जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन, 11 प्रार्थना पत्र पड़े

एकौना गांव की सैफुननीशा ने जमीन सम्बंधी, भूसीकृत पुरवा के काशीनाथ सिंह रजस्व सम्बन्धी, सेमरा के कमलेश तिवारी ने नाली का विवाद, हरीपुर के कमलेश ने नाली पर अतिक्रमण होना
 

समाधान दिवस में कुल 11 प्रार्थना पत्रों पर की गई सुनवाई

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे भी रहे मौके पर मौजूद

जिलाधिकारी ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

फरियादियों को सही न्याय देना समाधान दिवस का उद्देश्य- चन्द्र मोहन गर्ग

चंदौली जिले के शहाबगंज में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 11 प्रार्थना पत्र पड़े, जहां सभी फरियादियों से बारी -बारी समस्याओं को सुनकर पुलिस व राजस्व विभाग को टीम बनाकर सभी मामलों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहां कि समाधान दिवस का उद्देश्य है कि समय पर सही न्याय शिकायत कर्ताओं को उपलब्ध हो। इसके लिए पुलिस व राजस्व विभाग की टीम सामंजस्य बनाकर कार्य करें।

DM SP chandauli

इस दौरान अतायस्तगंज गांव में पेड़ को कब्जे में लेने का विवाद, एकौना गांव की सैफुननीशा ने जमीन सम्बंधी, भूसीकृत पुरवा के काशीनाथ सिंह रजस्व सम्बन्धी, सेमरा के कमलेश तिवारी ने नाली का विवाद, हरीपुर के कमलेश ने नाली पर अतिक्रमण होना, विशुनपुरा के अवधेश ने भुधरी पर अवैध रूप से कब्जा करने,बड़गांवा के मिश्री पाल ने जमीन पर अतिक्रमण, शहाबगंज के रामसुधार ने पट्टे की जमीन को कब्जा के लिए,परासीकला के महेंद्र प्रताप ने जमीन विवाद और शिवपुर माफी के भुलाई ने आने जाने के लिए रास्ते की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। जहां सभी प्रार्थना पत्रों का अवलोकन कर निस्तारित करने का आदेश दिया।

DM SP chadauli

 

इस दौरान नायब तहसीलदार मु० आरिफ अंसारी, थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, एस आई संगम लाल, लेखपाल धनन्जय जायसवाल, प्रदीप सिंह, सुनिल पाण्डेय, रमेश पाल, मनीष गुप्ता, प्रतिमा कुमारी सहित आदि पुलिसकर्मी व राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।

DM SP chandauli

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*