शहाबगंज थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन, 12 प्रार्थना पत्रों में से 3 का मौके पर हुआ निस्तारण
ASP दिगंबर कुशवाहा ने सुनी शिकायतें
चकिया के तहसीलदार देवेंद्र कुमार भी रहे मौजूद
जानिए किन-किन गांवों से आयीं शिकायतें
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा और तहसीलदार देवेंद्र कुमार ने की। इस अवसर पर कुल 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 3 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

एएसपी दिगंबर कुशवाहा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष प्रार्थना पत्रों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित और न्यायोचित समाधान प्रदान करना है। भूमि विवाद जैसे छोटे वादों को समय रहते हल कर देना चाहिए ताकि वे बड़े झगड़े का रूप न ले सकें।
प्राप्त प्रार्थना पत्रों में अधिकतर मामले जमीन और नाली से संबंधित थे। जिन गांवों से शिकायतें आईं, उनमें बड़गावां, केराडीह, लटांव, सिरसियां, सिघरौल, अमांव, केरायगांव, बड़ौरा और मुसाखाड़ प्रमुख रहे। समाधान दिवस में इमामुद्दीन उर्फ नसीम मास्टर, रामजनम पाल, शमशेर बहादुर, अवधेश पासवान, श्याम सुंदर चौबे, जयशंकर चौबे, शिवकुमार प्रधान, मुहम्मद अहमद, रामचरित्र विश्वकर्मा, परमहंस यादव, रमाकांत और मोहन जैसे शिकायतकर्ता शामिल हुए।

इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेन्द कुमार रावत, नायब तहसीलदार मो. आरिफ, थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, एसआई संगम लाल, राजस्व निरीक्षक गौतम सिंह और अन्य राजस्व व पुलिसकर्मी जैसे धनंजय जायसवाल, नीतू कुमारी, मनीष गुप्ता, रितेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
अधिकारियों ने सभी को भरोसा दिलाया कि जनता की शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण किया जाएगा और प्रशासनिक पारदर्शिता बरती जाएगी।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






