जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज विकास खण्ड में भी चला एक मुश्त समाधान योजना, बकाया देने में आनाकानी करने पर 125 लोगों का कटा कनेक्शन

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खण्ड में बिजली विभाग की ओर बकाया बिल को लेकर एक मुश्त समाधान योजना चालू किया गया है। यह योजना 31 जनवरी तक लागू रहेगी।
 

एक मुश्त समाधान योजना का उठाए लाभ

गांव-गांव कैम्प लगाकर बकाया बिल किया जा रहा वसूल

 किश्तों में भी जमा कर सकते हैं बकाया धनराशि

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खण्ड में बिजली विभाग की ओर बकाया बिल को लेकर एक मुश्त समाधान योजना चालू किया गया है। यह योजना 31 जनवरी तक लागू रहेगी। इसके लिए गांव-गांव कैम्प लगाकर बकाया बिल वसूल किया जा रहा है। वही बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटा जा रहा है। 


आपको बता दें कि शुक्रवार को केराडीह, शहाबगंज व शिवपुर माफी में कैम्प लगाकर कर्मचारियों ने डोर टू डोर जाकर लोगों को समझाया कि एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर ब्याज दर के माफी का लाभ उठाएं। वही किश्तो में बकाया धनराशि जमा कर सकते है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ओटीएस के तहत 30 प्रतिशत धनराशि जमा कर रजिस्ट्रेशन कराया। वही बड़ी संख्या में लोगों द्वारा बकाया देने में आनाकानी करने पर लगभग 125 लोगों का कनेक्शन काटा गया। शिवपुर माफी गांव में भी बकाया बिल को लेकर नोटिस जारी कर तीन दिन में बिल जमा करने को कहा गया। इस क्रम में शहाबगंज में भी 25 बिजली उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटा गया। 


अवर अभियंता संजीव कुमार ने कहा शासन के निर्देश पर बकाया बिल को लेकर योजना चलाई जा रही है। इस योजना के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक बिल वसूली हो सके।



 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*