शहाबगंज में 16 जोड़ों को मिलेगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का सत्यापन पूर्ण
14 दिसम्बर को 16 जोड़े बंधेंगे विवाह बंधन में
खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने दी जानकारी
चंदौली जिले के शहाबगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लाभार्थी का सत्यापन कार्य बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह लाभार्थी के अभिलेखों का सत्यापन किया गया, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके।
जानकारी में बताया जा रहा है कि आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिये 23 लाभार्थियों ने आवेदन किया था। ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी ने गांव में जांच कर 16 लाभार्थियों की सूची विकास खण्ड के कार्यालय को अवगत कराया था। इस दौरान सभी पात्र लाभार्थी का सत्यापन कार्य खण्ड विकास अधिकारी ने सेमरा, बडौरा, सिंगरौल, राम माड़ो, लटांव, डूमरी, बडौरा, इलिया, जिगना के आये लाभार्थियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिये पात्र पाये गये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिये 23 लाभार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 16 जोड़े पात्र पाये गये। 14दिसम्बर को ब्लाक मुख्यालय परिसर में सात फेरे लेंगे।
खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों के सत्यापन के बारे में बताया कि शासन के नियमानुसार ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थी का चयन पारदर्शिता से किया जा रहा है, जिसमें शासन के मंशा के अनुसार पात्र व्यक्ति ही लाभ दिया जा सके।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों के सत्यापन के दौरान अजय सिंह ,एडीओ समाज कल्याण सुरेन्द्र कुमार बिन्द, राकेश सहित लाभार्थी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*