जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खरौझा गांव में 175 बीघा ताल था अवैध कब्जा, जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर किया गया कब्जा मुक्त

खरौझा गांव स्थित सिंचाई विभाग के बंधी की करोड़ों रुपये के जमीन के सीमांकन के बाद भी गेहूं की बुवाई करने वाले खेतों को शनिवार को सिंचाई विभाग ने ट्रैक्टर से जोतवा कर गेहूं की बुवाई भूमि को कब्जा मुक्त कराया । 
 

बंधी विभाग की जमीन पर था अवैध कब्जा

पहले भी की गई थी अवैध कब्जे पर कार्रवाई

अबकी बार फिर की गई ट्रैक्टर से जमीन की जुताई

 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखण्ड अंतर्गत खरौझा गांव स्थित सिंचाई विभाग के बंधी की करोड़ों रुपये के जमीन के सीमांकन के बाद भी गेहूं की बुवाई करने वाले खेतों को शनिवार को सिंचाई विभाग ने ट्रैक्टर से जोतवा कर गेहूं की बुवाई भूमि को कब्जा मुक्त कराया । 


बताते चलें कि खरौझा गांव में लगभग 175 बीघा ताल के जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 75 किसानों को विभाग ने पूर्व में नोटिस जारी कर उक्त भूमि पर कोई कार्य न करने का निर्देश दिया था। धान की फसल के समय भी रोपाई की गई जमीन को ट्रैक्टर द्वारा जुताई किया गया था। बावजूद दर्जनों किसानों ने बंधी के भूमि पर गेहूं की बुवाई कर दी थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए विभाग के सहायक अभियंता चंद्रप्रभा बंधी राकेश तिवारी  के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ ट्रैक्टर से बुआई किए गए खेतों को ट्रैक्टर से जोताई कराकर कब्जा मुक्त करा दिया । 

175 bigha bandhi department land removed

इस सम्बन्ध में सहायक अभियंता बंधी चंद्रप्रभा राकेश तिवारी ने कहा कि बंधी के जमीन का चारों तरफ सीमांकन कर दिया गया है। भूमि के अंतर्गत किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। शीघ्र ही पूरे बंधी की मेड़बन्दी कराई जाएगी।

175 bigha bandhi department land removed

 इस दौरान कानूनगो गौतम सिंह मौर्य, शैलेंद्र सिंह, अमरेश यादव, वरुण, सहायक अभियंता बंधी मनोज कुमार पटेल, मुनिराज, एस ई शतीशचंद्र कुमार यादव, रामसमुझ सहित पुलिस बल तैनात रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*