3 दिन से जला है ट्रांसफार्मर, शहाबगंज थाने की बिजली है गुल, जरनेटर सहारे चल रहा थाना
थाने के कार्यालय का कार्य हो रहा प्रभावित
रात में पुलिसकर्मियों को हो रही परेशानी
ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की हो रही मांग
पावर हाउस में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक मार्च की शाम को धूं-धूं करके जल गया, जिससे पावर हाउस की मशीनें बंद हो गईं। वहीं इस ट्रांसफार्मर से थाने की बिजली आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा कई गांवों की भी सप्लाई जाती है।
जानकारी के अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर 60 गांवों की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। लेकिन तीन दिन गुजरने के बाद भी थाना परिसर की आपूर्ति बंद है। जिससे शाम होते ही थाने में अंधेरा छा जाता है। जरनेटर चलाकर पीने की पानी उपलब्धता की जा रही है। लेकिन बैरक व विवेचना कक्ष में अंधेरा कायम रहता है। कम्प्यूटर कक्ष में बैठे कर्मचारी कुछ जरूरी कार्यों के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। वहीं कार्य से थके मांदे कर्मचारियों की नींद गायब है।
कहा जा रहा है कि बिजली नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। थाने के लोड को देखते हुए जब तक 63 केवीए का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता तब तक समस्या का निदान नहीं हो पायेगा।
वहीं जेई संजीव कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक को विभाग को लोड बढ़ाने के लेटर लिखने को कहा गया है। जब तक अधिक पावर का ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा तब तक समस्या का निदान नहीं हो पायेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*