चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने चकिया के विकास की बनायी रुपरेखा, 27 करोड़ से होंगे नगर में कई काम

चकिया नगर पंचायत चेयरमैन ने की विकास कार्य व बजट पर चर्चा
सभासदों की सहमति से किया गया पारित
नगर पंचायत चकिया में 27 करोड़ से होंगे विकास कार्य
चंदौली जिले के नगर पंचायत चकिया क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज करने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में ₹27 करोड़ 14 लाख 93 हजार 565 रुपये खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। गुरुवार को नगर पंचायत सभागार में हुई बैठक में चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बजट पर चर्चा हुई और सभासदों की सहमति से इसे पारित कर दिया गया।

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर की आबादी में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसी को देखते हुए नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यह बजट तैयार किया गया है। इसमें ₹27 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे, जबकि ₹1 लाख 18 हजार 565 रुपये लाभ के रूप में अनुमानित हैं।

बैठक में सभासद केसरी नंदन, अमरदीप मोदनवाल, मीना विश्वकर्मा, ज्योति गुप्ता, सुनीता सोनकर, राधा मोदनवाल, शाहिन बेगम आदि ने विस्तार से जानकारी ली और सर्वांगीण विकास के लिए बजट को मंजूरी दी।
बैठक में नगर पंचायत की आय बढ़ाने के लिए जल मूल्य, सामुदायिक भवन शुल्क, दुकान किराया, रिक्शा लाइसेंस शुल्क, भवन निर्माण शुल्क, पार्किंग शुल्क, गृह कर आदि के माध्यम से राजस्व संग्रह पर भी चर्चा की गई।
सदस्यों ने बैठक में यह मुद्दा भी उठाया कि कान्हा गौशाला और अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए शासन से धन तो मिल चुका है, लेकिन भूमि उपलब्ध नहीं हो सकी है, जिससे निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सभासदों ने मांग की कि जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए।
बैठक में बादल सोनकर, उमेश कुमार चौहान, रवि गुप्ता, कमलेश यादव, विजय वर्मा समेत कई सभासद मौजूद रहे। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने किया।
नगर पंचायत की इस बैठक से स्पष्ट है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि नगर के चौमुखी विकास को लेकर गंभीर हैं और योजनाबद्ध ढंग से कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*