जिले की इन 32 सड़कों की मरम्मत शुरू, 38 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को शासन से दी है मंजूरी

ग्रामीण और वन दोनों क्षेत्रों की सड़कें शामिल
जानिए किन-किन मार्गों की होनी है मरम्मत
विभाग के अधिकारियों का दावा
बरसात के पहले पूरा हो जाएगा काम
चंदौली व चकिया विकास खंड की 132 सड़कों की दशा सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी (निर्माण खंड) की ओर से विगत जनवरी माह में 32 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की गई थी। कार्ययोजना को शासन की अनुमति व धन मिलने के बाद विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कार्य आरंभ करा दिया है। वर्तमान में 32 सड़कों की मरम्मत शुरू हो गई है।

विभाग के अधिकारियों का दावा है कि मार्च माह में ही सभी सड़कों पर मरम्मत कार्य आरंभ कर बरसात के पहले पूरा कर लिया जाएगा। कार्ययोजना में कई साल से क्षतिग्रस्त पड़ी सड़कें शामिल की गई हैं। जलभराव व अन्य कारणों से दोनों विकासखंड की कई सड़कें चलने योग्य नहीं रह गई हैं। इनमें ग्रामीण और वन दोनों क्षेत्रों की सड़कें शामिल हैं। शासन के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से इन सड़कों की मरम्मत की कार्ययोजना तैयार की गई है। बीते नवंबर माह में चले अभियान के दौरान भी कुछ सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया था। अब बची रह गई 132 सड़कों की मरम्मत की तैयारी है।
इसके लिए विभाग की ओर से तैयार करीब 38 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को शासन से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। इन सड़कों की मरम्मत होने के बाद आवागमन में सुविधा होगी। इन सड़कों की मरम्मत के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी ।
इन मार्गों की होनी है मरम्मत
कार्ययोजना में इलिया से डेहरी कला मार्ग, गंगापुर संपर्क मार्ग, नौगढ़-मधुपुर से बसौली संपर्क मार्ग, चंदौली-धरौली चक सौहदवार मार्ग, बड़ागांव संपर्क मार्ग शामिल हैं। इसके अलावा अमदहा पोखरा से मलवरिया मार्ग, इही-केराडीह से सपहीं जंगल मार्ग, चंदौली चकिया से विशुनपुर गोपई मार्ग, अहरौरा चकिया से दुबेपुर सलया मार्ग, राममाड़ा मेन रोड से बसनिया गांव तक संपर्क मार्ग, बेन से सौहर संपर्क मार्ग, लेवा इलिया मार्ग से धनरिया वेन तिवरी मार्ग, लेहरा पहाड़पुर से हरौड़ा घोड़सारी आदि मार्ग भी शामिल किए गए हैं।

इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन कृष्ण कुमार का कहना है कि शासन के निर्देश पर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। नई कार्ययोजना में 132 सड़कों की मरम्मत कराई जानी है। वर्तमान में 32 सड़कों की मरम्मत शुरू करा दी गई है। मार्च माह में सभी सड़कों पर मरम्मत कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*