गरीबों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले अरेस्ट, बबुरी इलाके के पुर्नवासीपुर गांव में चल रहा था खेल
बबुरी पुलिस ने 4 लोगों को पैसे व रजिस्टर के साथ दबोचा
भदोही और बिहार के लोग भी हैं शामिल
पुलिस करेगी इनके खिलाफ तगड़ी कार्रवाई
चंदौली जिले के बबुरी पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन हेतु काम कर रहे 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मामल में बताया जा रहा है कि धन का प्रलोभन देकर, भय एवं अंधविश्वास का उपयोग कर लोगों को बहका कर ईसाई धर्म अपनाने की प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जा रही है।
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं गैर कानूनी कार्यों पर रोक लगाने के उद्देश्य से थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन हेतु धन का प्रलोभन देने के साथ-साथ, भय एवं अंधविश्वास का उपयोग कर लोगों को बहकाते हुए ईसाई धर्म अपनाने की प्रेरणा देने वाले अभियुक्तों को धर दबोचा है।
बताया जा रहा है कि दिनांक 28 नवंबर को बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्नवासीपुर से ऐसे 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इनके कब्जे से पैसे बांटने के विवरण का रजिस्टर व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है, जिससे संगठित रूप से धन के प्रलोभन में धर्मपरिवर्तन करवाया जाना लगभग सत्य पाया गया है।
4 लोगों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 133/2024 धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत दर्ज किया गया है। इसके बाद थाना बबुरी पुलिस के द्वारा मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगणों में दो चंदौली जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक-एक व्यक्ति बिहार व भदोही जिले का रहने वाला है। इसमें इलिया थाना इलाके के खजरा गांव का रहने वाला 35 वर्षीय मगरु राम पुत्र स्व. बचाऊ राम के साथ साथ बबुरी थाना इलाके के पुर्नवासीपुरा गांव का रहने वाला 50 वर्षीय लालबहादुर पुत्र स्व. रामरेखा राम शामिल है। इनके साथ में भदोही जिले का फूलचन्द पुत्र नदईराम और बिहार के चांद थाना इलाके का रहने वाला शिव पूजन राम पुत्र स्व. लोकाराम भी पकड़ा गया है।
इनकी गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर पाण्डेय के साथ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक अवधेश नरायन, उपनिरीक्षक मुहम्मद असलम शाह, हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश मौर्या, अजीत चौहान और महिला कांस्टेबल नन्दिनी तिवारी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*