जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंदिरों में चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार, 394 घंटे और चांदी के मुकुट बरामद

जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होता था वहां मंदिरों से घटा मुकुट और आने सामग्री को काटकर वह चुरा कर जमालपुर में बेच देते थे। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए टीमों का सक्रिय किया गया। इसके बाद इलिया व शहाबगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने जगह-जगह पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ लिया।
 

इलिया व शहाबगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने चार अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

भारी मात्रा में मंदिर के घंटी मुकुट तथा विभिन्न सामग्री बरामद

गिरफ्तार आरोपियों में मिर्जापुर के दो सगे भाई शामिल

चन्दौली जिला के इलिया व शहाबगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने मंदिरों में चोरी की घटना का रविवार को पर्दाफाश कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कलानी गांव की काली मंदिर के पास चोरी करने गए तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाला एक दुकानदार को चोरी की समान के साथ गिरफ्तार किया गया है।

4 Thieves arrested shahabganj

  इलिया थाना में मामले का खुलासा करते हुए  एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि विगत 10 दिनों से अज्ञात चोरों द्वारा थाना क्षेत्र व जनपद के विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। चोरों का समूह एकांत में स्थापित मंदिरों से लगातार चोरी करने तथा चोरी का सामान मिर्जापुर के जमालपुर में ले जाकर बेचते थे। इन चोरों का समूह रिकी करके मंदिरों पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा को देखते थे। जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होता था वहां मंदिरों से घटा मुकुट और आने सामग्री को काटकर वह चुरा कर जमालपुर में बेच देते थे। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए टीमों का सक्रिय किया गया। इसके बाद इलिया व शहाबगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने जगह-जगह पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ लिया।

 जिसमें मुख्य रूप से मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना क्षेत्र के चैनपुरवा चौबेपुर के निवासी दो सगे भाई धीरज तिवारी व नीरज तिवारी, तथा अतुल तिवारी को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना के दीपक कुमार उर्फ दीपू को भी गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से छोटी बड़ी कल 394 घंटी, चार चांदी का मुकुट, दो चांदी की मूर्ति की आंख, एक लोहा काटने की आरी व चार लोहा काटने की ब्लेड, चोरी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाली एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व पंद्रह सौ रुपए नगदी बरामद किया गया है।

4 Thieves arrested shahabganj

  उन्होंने बताया कि आरोपित धीरज तिवारी व नीरज तिवारी दोनों सगे भाई हैं।  जिनके विरुद्ध मिर्जापुर व चंदौली जिला के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन अभियुक्तों के अन्य अपराधी के इतिहास को खंगाला जा रहा है।

 गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष शहाबगंज अर्जुन सिंह, उप निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह,  राम भवन यादव, त्रिभुवन राम, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, हेड कांस्टेबल कल्याण यादव, हेड कांस्टेबल सूरज सिंह, कांस्टेबल आलोक सिंह, कांस्टेबल रामसूरत चौहान, कांस्टेबल दुर्ग विजय वर्मा, कांस्टेबल दीपक कुशवाहा,कांस्टेबल आलोक कुमार पुलिसकर्मी शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*