सावित्रीबाई फुले PG कॉलेज में 5 दिवसीय रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम, प्रशिक्षुओं को दिए जा रहे टिप्स
5 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
प्राचार्या डॉक्टर संगीता सिन्हा ने बताये लाभ
प्रशिक्षुओं को समझायी गयी समाज में भूमिका
चंदौली जिला के चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स, रेंजर्स कार्यक्रम के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को महाविद्यालय की प्राचार्या डां संगीता सिंहा द्वारा किया गया।
इस दौरान उन्होंने प्रतिभागी प्रशिक्षुओं को पांच दिवसीय शिविर के माध्यम से अपने व्यक्तित्व विकास,चरित्र निर्माण और अनुशासित होने के साथ साथ सेवा भाव युक्त होकर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम समन्यवक डॉ संतोष कुमार यादव के कुशल निर्देशन में किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रशिक्षक की भूमिका का निर्वहन कैलाश जी, रतन जायसवाल एवम् साक्षी गुप्ता कर रहे है।
कार्यकम में डॉ सरवन कुमार यादव , रमाकांत गौड़ , डॉ कलावती, डॉ प्रियंका पटेल (रेंजर प्रभारी), डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, डॉ अमिता सिंह, डॉ शमशेर बहादुर, डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह, श्री विश्व प्रकाश शुक्ल, अंकिता सती, राणा प्रताप सिंह, देवेन्द्र बहादुर सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद, श्याम जन्म सोनकर आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*