NBW के पांच वारंटियों को चकिया पुलिस ने दबोच कर भेजा जेल, जानिए कौन-कौन हैं शातिर

चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम द्वारा न्यायालय के निर्देश पर पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है । बताया जा रहा है कि अभियुक्तों के विरुद्ध एनबीडब्लू एक्ट के तहत वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तार पांचों अभियुक्त चकिया के रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में न्यायालय के निर्देश पर चकिया थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में चकिया पुलिस टीम द्वारा एनबीडब्लू संख्या नंबर 435/01धारा 143, 447, 427, 504, 506 भारतीय दंड विधान से संबंधित वारंटी फागु पुत्र देवकी, शिव मूरत पुत्र देवकी, राम जी पुत्र बचनु, रामचंद्र पुत्र सुखई तथा बेचू पुत्र रंगू निवासीगढ़ ग्राम शाहपुर थाना चकिया जनपद चंदौली को कोटई माई के मंदिर में के पास स्थित नीम के पेड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। इन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति सहित उपनिरीक्षक परमानंद त्रिपाठी तथा होमगार्ड अवधेश तिवारी सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*