जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भभुआ में बिहार पुलिस में चयनित 57 अभ्यर्थियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित

अब तक सैकड़ों बच्चे इनके ट्रेनिंग सेंटर से चयनित हो चुके हैं। पिछले दिनों बिहार पुलिस में इनके सेंटर से 57 बच्चे पुलिस में चयनित हुए हैं जिनमें से 28 युवतियां व 29 युवक हैं।
 

बिरूद्दीन फिजिकल एजुकेशन सेंटर  के 57 अभ्यर्थी हुए सफ़ल

28 युवतियां और 29 युवक हुए बिहार पुलिस में चयनित

पटेल छात्रावास परिसर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

बिहार पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों के सम्मान में गुरुवार को बिरूद्दीन फिजीकल एजुकेशन सेंटर भभुआ के तत्वावधान में स्थानीय पटेल छात्रावास परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व बसपा नेता भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल तथा विशिष्ठ अतिथि रतीश कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

Bihar Police selected

इस दौरान मुख्य अतिथि विकास सिंह ने कहा कि आज यह परिणाम दर्शाता है कि युवा पीढ़ी कठिन परिश्रम अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर हर चुनौती को पार कर सकती हैं। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी तथा जो अभ्यर्थी असफल हो गए हैं उन्हें धैर्य बनाकर आगे की तैयारी में अभी से लग जाने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि रतीश कुमार ने कहा यह सफलता आपकी मेधा,प्रतिभा और कौशल का परिणाम है तथा आपके गुरुजनों और अभिभावकों का आशीर्वाद है।

Bihar Police selected

गौरतलब है कि बिरूद्दीन शहाबगंज क़स्बा जनपद चन्दौली उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तथा भभुआ में रहकर युवक-युवतियों को आर्मी व पुलिस की तैयारी करवाते हैं। अब तक सैकड़ों बच्चे इनके ट्रेनिंग सेंटर से चयनित हो चुके हैं। पिछले दिनों बिहार पुलिस में इनके सेंटर से 57 बच्चे पुलिस में चयनित हुए हैं जिनमें से 28 युवतियां व 29 युवक हैं।

Bihar Police selected

इस सम्बंध में बिरूद्दीन फिजिकल एजुकेशन सेंटर के ट्रेनर बिरूद्दीन बताते हैं कि ट्रेनिंग में भाग लेने वाले बच्चों को प्रतिदिन कड़ी मेहनत कराई जाती है। उन्होंने बताया कि फीस मात्र पांच सौ रुपया है।अगर किसी बच्चे के पास पैसा नहीं रहता है तो फीस माफ कर दी जाती है।

Bihar Police selected

सफल अभ्यर्थियों में मुख्य रूप से शशिवाला, सुनीता, पुष्पा, संगीता, कंचन , सीता, पूजा चौहान, काजल यादव, अन्जलि , मीनू यादव, रेनू, श्वेता, अनन्या, संजना, आंशू, प्रियंका, सोनम, अनिता, सुनिता भारतीय, दूर्गा, साक्षी, पिंकी, चंद्रकाला, ज्योति, छाया, मीरा, शांति, पूजा, राहुल पासवान, मुलायम, रामपति, बबलू, जस्सु यादव, अखिलेश, रौशन, सुभाष, राजन, ऋषी, विशाल, प्रदीप, शिव कुमार, प्रभाकर, दीवाकर, जेपी, अजीत, जसवंत, सुजित, रंजित, धर्मेनदर, विष्णु, विकास शर्मा, परवेज, उपेन्दर, मुकेश, विपिन, सचीन हैं। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से प्रधान मुन्ना भास्कर, मिथिलेश, अलीम पहलवान, निरूद्दीन, छात्र नायक विपिन आर्या, रॉकी, जाकिर हुसैन, मुलायम यादव, वसीम, अजय, अंकित, राहुल, उमेश, सरफराज, चंचल, कंचन कैफ आदि शामिल थे।

Bihar Police selected

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*