भभुआ में बिहार पुलिस में चयनित 57 अभ्यर्थियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित

बिरूद्दीन फिजिकल एजुकेशन सेंटर के 57 अभ्यर्थी हुए सफ़ल
28 युवतियां और 29 युवक हुए बिहार पुलिस में चयनित
पटेल छात्रावास परिसर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
बिहार पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों के सम्मान में गुरुवार को बिरूद्दीन फिजीकल एजुकेशन सेंटर भभुआ के तत्वावधान में स्थानीय पटेल छात्रावास परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व बसपा नेता भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल तथा विशिष्ठ अतिथि रतीश कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि विकास सिंह ने कहा कि आज यह परिणाम दर्शाता है कि युवा पीढ़ी कठिन परिश्रम अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर हर चुनौती को पार कर सकती हैं। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी तथा जो अभ्यर्थी असफल हो गए हैं उन्हें धैर्य बनाकर आगे की तैयारी में अभी से लग जाने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि रतीश कुमार ने कहा यह सफलता आपकी मेधा,प्रतिभा और कौशल का परिणाम है तथा आपके गुरुजनों और अभिभावकों का आशीर्वाद है।

गौरतलब है कि बिरूद्दीन शहाबगंज क़स्बा जनपद चन्दौली उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तथा भभुआ में रहकर युवक-युवतियों को आर्मी व पुलिस की तैयारी करवाते हैं। अब तक सैकड़ों बच्चे इनके ट्रेनिंग सेंटर से चयनित हो चुके हैं। पिछले दिनों बिहार पुलिस में इनके सेंटर से 57 बच्चे पुलिस में चयनित हुए हैं जिनमें से 28 युवतियां व 29 युवक हैं।
इस सम्बंध में बिरूद्दीन फिजिकल एजुकेशन सेंटर के ट्रेनर बिरूद्दीन बताते हैं कि ट्रेनिंग में भाग लेने वाले बच्चों को प्रतिदिन कड़ी मेहनत कराई जाती है। उन्होंने बताया कि फीस मात्र पांच सौ रुपया है।अगर किसी बच्चे के पास पैसा नहीं रहता है तो फीस माफ कर दी जाती है।
सफल अभ्यर्थियों में मुख्य रूप से शशिवाला, सुनीता, पुष्पा, संगीता, कंचन , सीता, पूजा चौहान, काजल यादव, अन्जलि , मीनू यादव, रेनू, श्वेता, अनन्या, संजना, आंशू, प्रियंका, सोनम, अनिता, सुनिता भारतीय, दूर्गा, साक्षी, पिंकी, चंद्रकाला, ज्योति, छाया, मीरा, शांति, पूजा, राहुल पासवान, मुलायम, रामपति, बबलू, जस्सु यादव, अखिलेश, रौशन, सुभाष, राजन, ऋषी, विशाल, प्रदीप, शिव कुमार, प्रभाकर, दीवाकर, जेपी, अजीत, जसवंत, सुजित, रंजित, धर्मेनदर, विष्णु, विकास शर्मा, परवेज, उपेन्दर, मुकेश, विपिन, सचीन हैं। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से प्रधान मुन्ना भास्कर, मिथिलेश, अलीम पहलवान, निरूद्दीन, छात्र नायक विपिन आर्या, रॉकी, जाकिर हुसैन, मुलायम यादव, वसीम, अजय, अंकित, राहुल, उमेश, सरफराज, चंचल, कंचन कैफ आदि शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*