जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लॉक के 8 सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गयी भावभीनी विदाई, एआरपी का भी हुआ सम्मान

बेसिक शिक्षा परिषद के 8 सेवानिवृत्त शिक्षक व पांच एआरपी के सम्मान में खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार व अध्यापकों द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
 

विदाई समारोह में बोले ABSA-शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता

खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने दी विदाई

8 सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ 5 एआरपी का भी सम्मान

चंदौली जिले के शहाबगंज के स्थानीय कस्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र स्थित सभागार में मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद के 8 सेवानिवृत्त शिक्षक व पांच एआरपी के सम्मान में खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार व अध्यापकों द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में 31 मार्च को सेवानिवृत्त शिक्षक सोहराब अली, जगत नारायण, ओम प्रकाश सिंह, भोला प्रसाद, उर्मिला देवी, कृष्णा पाण्डेय, अमरनाथ पाण्डेय, शिवानंद पाण्डेय को माल्यार्पण व अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही एआरपी के रूप में सफलता पूर्ण 3 वर्ष पूर्ण कर चुके विभूति नारायण सिंह,अजय कुमार गौतम,आशुतोष पति त्रिपाठी, मनीष तिवारी एवं अभिषेक कुमार सिंह को भी अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 teachers farewell

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने सेवानिवृत अध्यापकों के कार्यों की सराहना की और कहा कि अध्यापक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है, बल्कि अपने कार्यों और आचरण से हमेशा समाज को दिशा देता है। अब भी आप लोगों से उसी तरह के कार्य  व समर्पण की आशा रहेगी। आप लोग केवल सरकारी सेवा से रिटायर हो रहे हैं।

 teachers farewell

इस अवसर पर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनंद पाण्डेय, केशरी नंदन जायसवाल,भूपेंद्र यादव,विकास यादव,विजई प्रसाद,समद अली आदर्श यादव,देवव्रत, दीनदयाल,अखिलेश यादव,विमला कुमारी, उषा सिंह,अर्चना कुमारी,अवधेश सोनकर,शमशेर,रिंकी गुप्ता,संतोष त्रिपाठी,राजेश यादव, मनोज तिवारी, अच्युतानन्द त्रिपाठी, प्रवीण पाण्डेय,यादवेन्द्र रावत,विकेंद्र सिंह, संदीप कुमार,कन्हैया लाल गुप्ता,प्रभु पाल, वरुणेन्द्र पाठक,आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह ने किया।

 teachers farewell

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*