जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया नगर पंचायत व कमीशनखोरी का अड्डा, आप नेताओं ने लगाया आरोप

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता व जिला निकाय चुनाव प्रभारी इमरान सम्भलशाही ने कहा कि जनता इस बार झूठ-गुंडागर्दी की राजनीति का सफाया कर निकाय चुनाव मे केजरीवाल के काम की राजनीति को चुनेगी।
 

नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर आप का कार्यक्रम

संतोष कुमार पाठक का मनाया जन्मदिन

आम आदमी पार्टी चंदौली ने आज नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर नगर पंचायत चकिया के गांधी पार्क में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित आयोजित किया। आप कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट का जन्मदिन भी केक काटकर समारोह पूर्वक मनाया।

AAP Sammelan

गौरतलब हो कि निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी प्रदेश भर में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है। सम्मेलनों में स्थानीय लोग भी भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को चंदौली जिले के नगर पंचायत चकिया क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ।  जिसमें कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल हुए और आप नेताओं ने जनता से निकाय चुनाव में आप को वोट देने की अपील की।
    

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता व जिला निकाय चुनाव प्रभारी इमरान सम्भलशाही ने कहा कि जनता इस बार झूठ-गुंडागर्दी की राजनीति का सफाया कर निकाय चुनाव मे केजरीवाल के काम की राजनीति को चुनेगी। गौशाला के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा चुके है और दूध भाजपा पी रही है। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। जनधन से पैसा भेजने की बात हवा-हवाई साबित हो रही है।
    

जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों का चयन ट्रिपल सी के आधार पर कर रही है और यह पार्टी की विश्वसनीयता ही है, जिस कारण आवेदन फॉर्म लेने के लिए सैकड़ों लोग कार्यालय आकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। पार्टी सिद्धांतों के अनुसार हम प्रत्याशियों का आकलन ट्रिपल सी के आधार पर कर रहे हैं।

संतोष पाठक ने आगे कहा कि लोग केजरीवाल मॉडल को पसन्द कर रहे हैं . नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की लापरवाही के चलते आज जगह-जगह गंदगी का जमावड़ा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रही है। सफाई की स्थिति बेहद खराब है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया। इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नगर पंचायत चकिया का चुनाव लड़ेगी।

 इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता इमरान संभलशाही, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, विधान सभा अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, ओम प्रकाश भारती, राजकुमार खरवार,  भरत यादव, केदारनाथ,  बाबू कुमार, रोहित कुमार ,रविकान्त खरवार, रमाकांत,  संदीप कुमार, नित्यानंद सिंह, भरत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*