एडीओ पंचायत ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ सफाई का दिया निर्देश

चंदौली जिले के शहाबगंज में सूर्य उपासना के महा पर्व छठ पूजा के मद्देनजर एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह ने शनिवार को विकास क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नहर,अमृत सरोवर,नदी,पोखरों पर बनाये गए छठ घाटों का निरीक्षण कर जायजा लिया। वहीं घाटों पर जाने वाले रास्तों का अवलोकन किया। जहां उपस्थित सचिवों को सफाई ब्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।
इसके साथ साथ उन्होंने उपस्थित अधीनस्थों को आदेशित किया कि छठ घाटों के आसपास प्रकाश की उचित व्यवस्था होने के साथ साफ सफाई भी मुकम्मल हो। आने जाने वाले रास्तों पर किसी प्रकार गंदगी न दिखे, जिससे ब्रती महिलाओं के साथ आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाएं।
एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह ने क्षेत्र के बरांव, कलानी, बेन, इलिया, तियरी, शहाबगंज, डूमरी, एकौना, अमांव, भोड़सर, मुरकौल, लटांव, अरारी, पालपुर, मनकपड़ा सहित आदि गांवों में जाकर निरीक्षण कर जानकारी लिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*