जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में चकिया ब्लॉक अध्यक्ष बने अजय गुप्ता

  पिछले एक माह से शिक्षक चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों से चल रहा था। दोनों ब्लॉकों में आपसी सहमति न बनने के कारण चुनाव की स्थिति बनी। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दोनों ब्लॉक से दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे।
 

प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई का चुनाव

समर्थकों ने माला पहनाकर दी बधाई

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सबका जताया आभार 

चंदौली जिला के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चकिया के अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। जिसमें चकिया ब्लाक में अध्यक्ष पद पर अजय गुप्ता निर्वाचित घोषित किए गए।

बताते चलें कि चकिया में अजय गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नरेंद्र कुमार यादव को 15 मतों से पराजित कर चुनाव जीते। कुल 572 मतों में 555 शिक्षकों ने अपने मतों का प्रयोग किया, जिसमें अजय गुप्ता को 285 मत प्राप्त हुए तो वहीं नरेंद्र कुमार यादव को 270 मत मिले इस प्रकार अजय गुप्ता 15 मतों से विजयी घोषित किए गए।

Ajay Gupta

  पिछले एक माह से शिक्षक चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों से चल रहा था। दोनों ब्लॉकों में आपसी सहमति न बनने के कारण चुनाव की स्थिति बनी। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दोनों ब्लॉक से दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक संपन्न हुए। मतदान में अंत समय तक काफी गहमागहमी देखी गई। शाम 4 बजे के बाद शुरू हुई मतगणना में परिणाम आने के बाद जीत वाले समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 

चकिया में जहां अजय गुप्ता के समर्थक जीत का परिणाम सुनने के बाद अपने भावी अध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिए गए। जीत के बाद उनके समर्थकों ने माला पहनाकर उन्हें जीत की बधाई दी तथा एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। 

चुनाव के दौरान चकिया ब्लॉक परिसर में कोतवाली पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*