जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के जिलाध्यक्ष बने अजीत, जनपद स्तरीय अभिकर्ता बैठक सम्पन्न

इस बैठक में संगठन में अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों को जोड़ने के साथ ही आजीवन सदस्य बनाने पर बल दिया गया।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित पंचायत भवन के परिसर में राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की जिलास्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

बताया जा रहा है कि इस बैठक में संगठन में अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों को जोड़ने के साथ ही आजीवन सदस्य बनाने पर बल दिया गया। बिना संगठन के अभिकर्ताओं की समस्या का निदान नहीं हो सकता। क्योंकि अभिकर्ताओं को फील्ड में काम करने के दौरान समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। वही सरकार द्वारा भी समय समय पर नियम बनाकर परेशान किया जाता है।इस लिए बिना संगठन को मजबूत किये इन समस्याओं से निजात नहीं पाया जा सकता।

abhikarta meeting 

बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यकरणी का चयन किया गया। जहां जिलाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री विनय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव सैयद सादिक हुसैन, मालती गुप्ता, मंत्री तिलकधारी प्रशाद,सतीश चन्द्र तिवारी,विजय त्रिपाठी, महिला मंत्री रीता मिश्रा, कोषाध्यक्ष धर्म प्रकाश गुप्ता, सहमंत्री सुरेश कुमार द्विवेदी, हरगोविंद,अजय कुमार, सूचना मंत्री धर्मेन्द्र कुमार कुशवाहा,जिला महिला प्रमुख पुष्पा मिश्रा का चुनाव किया गया। 

वहीं सभी पदाधिकारियों को आपस में मिल जुलकर कार्य करने की अपील किया। इस दौरान वाराणसी जिला अध्यक्ष राधेश्याम दूबे, मीना श्रीवास्तव, मदीना बेगम, ज्योति श्रीवास्तव सहित आदि अभिकर्ता उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*