चकिया विधायक ने मैनपुर गांव में किया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लक्ष्मी साहू अमृत सरोवर तालाब का लोकार्पण

तालाब के लोकार्पण के साथ ही छठ पूजा के लिए घाट बनाने का काम हुआ शुरू
तत्काल मिला ग्रामीणों को लाभ
चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत मैनपुर गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लक्ष्मी साहू अमृत सरोवर का लोकार्पण विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने वैदिक मंत्रोचार के बीच शुक्रवार को किया।
बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लक्ष्मी साहू के नाम पर निर्मित अमृत सरोवर का लोकार्पण समारोह पूर्वक विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने करते हुए कहा कि अमृत सरोवर ग्राम वासियों के लिए जल संरक्षण में फायदेमंद होगा जिसका लाभ ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा। उन्होंने अमृत सरोवर के संरक्षण की ग्रामीणों से अपील की।
स्मरण हो कि अमृत सरोवर का उद्घाटन होने के साथ ही छठ पूजा के लिए गांव की ब्रती महिलाओं ने सरोवर पर तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं अमृत सरोवर के उद्घाटन का तत्काल लाभ ग्रामीणों को मिलना शुरू हो गया है जिससे पूरे गांव में हर्ष का वातावरण बना हुआ है।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप यादव, प्रभात पटेल, विधायक प्रतिनिधि डॉ केशवमूर्ति पटेल, राजीव पाठक, संजय, अनिल खरवार, ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, रामाश्रय सिंह शिवपूजन सिंह, भरोस सिंह, मनोज सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*