अनीता देवी की जमीन पर गिराया बिल्डिंग मटेरियल का सामान, कब्जा किए जाने का आरोप

मौके पर पहुंची पुलिस ने हटायी सामग्री तब जाकर मामला शांत हुआ
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा की अनीता देवी पत्नी लल्लन मौर्य की भूमि का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि जिस भूमि के लिए विवाद उत्पन्न हुआ है, उसमें किसी भी पक्ष द्वारा कोई भी कार्य ना किए जाने के निर्देश के बाद भी विपक्षी द्वारा बराबर अतिक्रमण करके पीड़ित को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है।
बताते चलें कि अनीता देवी का आरोप है कि मंगलवार को पट्टीदार हीरालाल द्वारा उक्त भूमि में छड़ तथा बिल्डिंग मैटेरियल का सामान रखकर कब्जा किए जाने का प्रयास किया गया। शिकायत के बाद मौके पर आए पुलिसकर्मियों ने भूमि में रखे सामग्री को हटवाया तब जाकर मामला शांत हुआ।

विदित हो कि उक्त भूमि को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुनवाई न किए जाने पर बीते 20 सितंबर को अनीता देवी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसे मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा बचा लिया गया था। उसके बाद मौके पर आकर सीओ रघुराज तथा तत्कालिन कोतवाल राजेश यादव द्वारा कब्जा हटवाया गया था।
हालांकि इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाल राजेश यादव को मामले में शिथिलता बरतने के कारण तबादला भी कर दिया गया। इसके बाद तहसीलदार विकासधर दूबे मौके पर आकर राजस्व कर्मियों के साथ भूमि की पैमाइश कराई तथा उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने दोनों पक्षों को बुलाकर विवादित भूमि में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना किए जाने का निर्देश दिया था।
बावजूद विपक्षीगण द्वारा बिल्डिंग मैटेरियल का सामान रखकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त भूमि में रखें सामग्री को हटवा कर मामला शांत कराया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*