
चंदौली जिला के इलिया थाना परिसर में जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर गौ तस्करी तथा शराब तस्करी में जप्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हुई।
आपको बता दें तहसीलदार आलोक कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह की उपस्थिति में शुरू हुए नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों से 20-20 हजार शुरू में जमा कराया गया। सबसे अधिक मूल्य की बोली लगाने वाले लोगों को वाहनों का बतौर और स्वामी घोषित कर नीलामी प्रक्रिया पूरी कराई गई।
वाहन संख्या UP 65 JT9340, UP 65 DV1321, UP 63 AT7533, UP 67 AT5184, BR 02T 2790, UP 65 DT1286 पिकअप योद्धा, बोलेरो, मैजिक कुल छ: वाहनों की नीलामी की गई। जिसका अनुमानित मूल्य 11 लाख 35 हजार के सापेक्ष में 15 लाख 26 हजार में नीलामी की प्रक्रिया नियमानुसार संपन्न कराई गई।
इस दौरान आबकारी इंस्पेक्टर ओंकारनाथ सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार, कस्बा चौकी प्रभारी जय सिंह, अखिलेश सोनकर, हवलदार सिंह, गोविंद सिंह सहित कई पुलिसकर्मी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।