जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

औषधीय गुणों के बारे में डा. ज्योतिर्जय ने बच्चों व अभिभावकों को किया जागरूक

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा शुक्रवार को इमिलिया गांव स्थित हरी प्रसाद इण्टर कालेज व कम्पोजिट विद्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा शुक्रवार को इमिलिया गांव स्थित हरी प्रसाद इण्टर कालेज व कम्पोजिट विद्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही वहां मौजूद लोगों को आयुर्वेदिक दवाओं व घरेलू औषधियों की जानकारी दी गयी।

Ayurvedic Medicines

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शहाबगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योतिर्जय ने बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को आयुर्वेद के महत्व व दैनिक जीवन में रसोई के अंदर उपलब्ध मसालों जैसे हल्दी, मेथी, सौंफ, जीरा अजवाइन, सोया, हींग, काली मिर्च, अदरक, लौंग, राई के औषधीय गुणों के बारे में जागरूक किया गया तथा हमारे आसपास पाए जाने वाले औषधीय पौधों जैसे गिलोय, तुलसी, आंवला, भूमि आंवला, हरसिंगार, ब्राह्मी ,अश्वगंधा  के विभिन्न रोगी के उपचार में प्रयोग पर चर्चा की गई।

 इस अवसर पर राजकुमार मोदनवाल, ओम प्रकाश सिंह, कृष्णानंद पाण्डेय, घुरहू सिंह, राधेश्याम, श्याम बिहारी पाल,  मनोज, सुमन देवी, चन्दन सिंह, मयंक दूबे, सूरज कुमार, प्रतिमा प्रजापति सहित स्कूल के अध्यापक, अभिभावक, छात्र व छात्राएं मौजूद रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*