जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आयुर्वेद के गुणों के बारे में छात्रों के साथ चर्चा, चिकित्सक ने बताए घरेलू उपचार के तरीके

इस दौरान सबको बताया गया कि हमारे आसपास पाए जाने वाले औषधीय पौधों जैसे गिलोय, तुलसी, आंवला, भूमि आंवला, हरसिंगार, ब्राह्मी, अश्वगंधा के अंदर भी विभिन्न रोग के उपचार की ताकत है।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर मंगलवार को आयुष मंत्रालय द्वारा हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को घरेलू उपयोग में आयुर्वेदिक चीजों के महत्व को समझाया गया।

Ayurved tips

इस दौरान राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शहाबगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योतिर्जय  द्वारा बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को आयुर्वेद के महत्व व दैनिक जीवन में रसोई के अंदर उपलब्ध मसालों जैसे हल्दी, मेथी, सौंफ, जीरा, अजवाइन, सोया, हींग ,काली मिर्च, अदरक, लौंग, राई के औषधीय गुणों के बारे में जागरूक किया। 

इस दौरान सबको बताया गया कि हमारे आसपास पाए जाने वाले औषधीय पौधों जैसे गिलोय, तुलसी, आंवला, भूमि आंवला, हरसिंगार, ब्राह्मी, अश्वगंधा के अंदर भी विभिन्न रोग के उपचार की ताकत है। इसके प्रयोग से हम लोग स्वस्थ हो सकते हैं। 

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बिजई प्रसाद, केशरी नंदन जायसवाल,फिरोज अहमद, रामपति, विकास यादव, राजकुमार मोदनवाल,आशा श्रीवास्तव ,मुन्नी देवी इत्यादि अध्यापक और अभिभावक मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*