जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नशे की हालत में BDC दीपक शराब चला रहा था बाइक, साइकिल से टक्कर के बाद घायल

कौड़िहार गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक राम 28 वर्ष शराब के नशे में बाइक चला रहा था इसी बीच सैदूपुर कस्बा में सामने से आ रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दिया।
 

घायल BDC का चकिया जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

नशे में चला रहा था गाड़ी

पुलिस ने चौकी पर खड़ी करा दी है गाड़ी

  चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में शुक्रवार की देर शाम बाइक और साइकिल की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया।

  बताते चलें कि कौड़िहार गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक राम 28 वर्ष शराब के नशे में बाइक चला रहा था इसी बीच सैदूपुर कस्बा में सामने से आ रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद खुद को संभाल नहीं सका और सड़क पर गिर गया जिसके उसके सर में काफी चोटें आई। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई इसी बीच घायल को बेहोशी की हालत में ग्राम प्रधान मनोहर केसरी ने एंबुलेंस बुलाकर इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं सैदूपुर चौकी पुलिस ने बाईक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। 

   चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि बाइक चालक दीपक नशे की हालत में बाइक चला रहा था जिससे सड़क पर गिरने के कारण मामले चोट आई हैं, जिसका उपचार कराया गया है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*