जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निपुण भारत के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना सभी शिक्षकों का दायित्व

बीईओ ने कहा कि कायाकल्प के तहत विद्यालयों में सभी व्यवस्थाएं सुसज्जित कराना है। इसके अलावा बैठक में डीबीटी पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
 

शिक्षक संकुल के बैठक में बीईओ अजय कुमार ने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने पर दिया बल

 चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत शिक्षक संकुल सैैदूपुर की बैठक रामशाला ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार को संपन्न हुई। जिसमें निपुण भारत सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

teacher

     बैठक का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करने के साथ किया। इस दौरान बीईओ अजय कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हम सभी का दायित्व है कि बच्चों को पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता में निपुण बनाना है। छात्रों को निपुण बनाने के साथ ही विद्यालय और ब्लॉक को भी निपुण करना है, ताकि शासन का मंशा शत-प्रतिशत सफल हो सके। 

teacher

बीईओ ने कहा कि कायाकल्प के तहत विद्यालयों में सभी व्यवस्थाएं सुसज्जित कराना है। इसके अलावा बैठक में डीबीटी पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक के अंत में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव को उपस्थित शिक्षकों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

teacher

  इस दौरान एआरपी अजय गौतम, संकुल प्रभारी विनोद मौर्या, दिनेश कुमार, राजेश यादव, गणेश दूबे, रामजनम यादव, भोलानाथ, अरुण कुमार सिंह, उषा सिंह, सुनील, रामाश्रय, योगेंद्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*