जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर निकाय चुनाव में मतदाता सूची प्रबंधन पर भाजपा का जोर

जिला के चकिया नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा संगठन ने कमर कसना आरंभ कर लिया है । जिसके तहत मंगलवार को नगर के लक्ष्मी पैलेस लान परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसे विधायक कैलाश खरवार आचार्य और पार्टी के जिला महामंत्री तथा नगर निकाय चुनाव के जिला संयोजक उमाशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।
 

चकिया नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

मतदाता सूची पर हुई चर्चा

चंदौली जिला के चकिया नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा संगठन ने कमर कसना आरंभ कर लिया है । जिसके तहत मंगलवार को नगर के लक्ष्मी पैलेस लान परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसे विधायक कैलाश खरवार आचार्य और पार्टी के जिला महामंत्री तथा नगर निकाय चुनाव के जिला संयोजक उमाशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।

Nagar Nikay Election

अपने संबोधन में जिला संयोजक उमाशंकर सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव भाजपा की प्राथमिकता है। इसलिए चुनाव प्रबंधन को अंतिम रूप दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा अक्टूबर माह से आरंभ होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ता सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि नगरों के विभिन्न वार्डों के प्रभारी नियुक्त करने और वार्ड बैठकों को पूरा करने की आवश्यकता है। श्री सिंह कार्यकर्ताओं को नगर निकाय की मतदाता सूची के प्रबंधन को पहला कार्य सौपा और भाजपा समर्थक मतदाताओं का नाम नगर निकाय की सूची में जोड़ने और फर्जी मतदाताओं का नाम कटवाने की अपील की।

इस दौरान काशीनाथ सिंह, अभिषेक मिश्रा, राकेश मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुषमा जयसवाल, अशोक द्विवेदी, संदीप गुप्ता  कैलाश जायसवाल, गौरव श्रीवास्तव, विजय विश्वकर्मा, राजेश चौहान, राजू माली, मनोज जायसवाल, शिवरतन गुप्ता, उमेश चौहान, राजकुमार गुप्ता, उमेश शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*